बोरियों में शराब भरकर ले जा रहा था तस्कर; रंगनाथ नगर पुलिस ने दी दबिश, 63 लीटर अवैध शराब जब्त
कटनी, यशभारत। रंगनाथनगर थाना पुलिस ने बाबाघाट के पास बोरियों में शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को भारी मात्रा में शराब की खेप के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पकड़े गए आरोपी के पास से लगभग 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गई है। आरोपी शराब कहां से लेकर आया और कहां लेकर जा रहा था इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। रंगनाथनगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि एसपी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है।
इसी कड़ी में अवैध शराब माफिया के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बाबाघाट रोड के पास रेड कार्यवाही करते हुए अमित उर्फ अक्का बर्मन पिता दुर्गा प्रसाद बर्मन निवासी फॉरेस्टर वार्ड झर्रा टिकुरिया के कब्जे से दो सफेद रंग की बोरियों में कुल 63 लीटर अवैध देशी शराब जप्त कर 34-2 आबकारी एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। रंगनाथनगर पुलिस ने द्वारा विगत 4 दिनों में शराब माफियाओं के विरुद्ध शिकंजा कसते हुए 4 प्रकरण दर्ज किए हैं। जिसमे से 2 प्रकरण 34-2 आबकारी एक्ट के हैं, जिसमे 128 लीटर अवैध शराब जप्त कर मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपियों को जेल भेजा है। इसी कड़ी में कावसजी वार्ड में अवैध शराब का विकय करते पाए जाने पर आकाश आरख पिता गणेश आरख जयहिंद चौक के विरुद्ध 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 20 पाव देशी शराब जब्त की गई। कार्यवाही में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर उप निरीक्षक नवीन नामदेव, सहायक उप निरीक्षक विनोद चौधरी, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, आरक्षक शुभम, आरक्षक नवलकिशोर, आरक्षक चालक, नवीन दत्त शुक्ला एवं अन्य स्टाफ की भूमिका रही।
जुआ फड़ में दी दबिश, दो हिरासत में
रंगनाथ नगर पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में थाना प्रभारी नवीन नामदेव एवं स्टाफ द्वारा भट्ठा मोहल्ला में पैदल गश्त के दौरान रेड कार्यवाही करते हुए जुआ खेल रहे 2 जुआडिय़ों शाहिल अली पिता खलील अली भारत चौक और गणेश चौधरी पिता मनोज चौधरी दुर्गा मंदिर झर्रा टिकुरिया को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से नगद 260 रुपए एवं 52 ताश के पत्ते जप्त करते हुए 13 पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की।
सटोरिया गिरफ्तार
इसी तरह पहलवान होटल के पीछे सट्टा खिला रहे एक आरोपी रजनीश सिंह पिता कृष्णकुमार निवासी मंगलनगर के विरूद्ध ऊपर 4 क गैंबलिंग एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अलग-अलग संवेदनशील स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग करते हुए करीबन 60 वाहनों को चेक किया जाकर 15 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई।
बिलहरी पुलिस ने क्षेत्र में की पैदल पेट्रोलिंग
पुलिस चौकी बिलहरी पुलिस द्वारा लगातार क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग की जाकर अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में चौकी प्रभारी बिलहरी एएसआई गोपाल विश्वकर्मा व चौकी स्टाफ द्वारा कल ग्राम बिलहरी के सोनी मोहल्ला के पास सट्टा खिला रहे एक आरोपी फिरोज खान पिता खालिक खान निवासी सोनी मोहल्ला बिलहरी से दो नग सट्टा-पट्टी, एक डाट पेन व नगदी 280 रुपए बरामद किए गए हैं। इसी कड़ी में ग्राम मुरावल में जुआ खेल रहे 3 जुआडिय़ों गुड्डू उर्फ दिलबहार पिता शेख यूसुफ निवासी ग्राम कनकी व गोलू उर्फ दिव सिंह पिता अजमेर सिंह निवासी ग्राम पहरुआ और झल्लू उर्फ शेख शब्बीर पिता शेख रामदीन निवासी ग्राम कनकी चौकी बिलहरी के कब्जे से 52 ताश पत्ते एवं 2370 रुपये नगदी जब्त की गई है।
इसी तरह अवैध शराब का विक्रय करते पाए जाने पर ग्राम केमोरी अदिवासी मोहल्ला रोड के किनारे से देवीदीन माझी पिता मिही लाल माझी निवासी ग्राम करहियाकला चौकी बिलहरी के विरुद्ध 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब, ग्राम रैपुरा में वनदेवी माझी पति बाबू लाल माझी निवासी ग्राम रैपुरा आरोपी के घर के पीछे ग्राम रैपुरा चौकी बिलहरी के विरुद्ध 34-1 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 5 लीटर हाथ भट्टी महुआ की कच्ची शराब कीमती 500 रुपये जप्त की गई है।