85 करोड़ की लागत से बनेगी करोदा से गांधीग्राम तक की सड़क, लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह और क्षेत्रीय विधायक इंदू तिवारी ने किया विकास कार्यों का भूमि पूजन, परियट नदी पर बनेगा नया पुल, फोरलेन में तब्दील होगी पुरानी सड़क

जबलपुर, यश भारत। लखनादौन- रीवा फोरलेन मार्ग बन जाने के कारण पुराने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 पर पढ़ने वाले उपनगरीय क्षेत्र और कस्बो के बाहर से रोड निकल जाने के कारण यहां की सड़कों की हालत गंभीर हो गई थी। जिसे देखते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा करौंदा बाईपास से पनागर होते हुए गांधीग्राम तक 15 किलोमीटर के क्षेत्र में पुरानी रोड पर फोरलेन रूट का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा परियट नदी पर पुल का निर्माण किया जा रहा है, क्योंकि यहां का पुराना पुल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है।
विकास कार्यों का हुआ भूमि पूजन
लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह गुरूवार को पनागर पुराना एनएच 7 मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा परियट नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं गांधीग्राम एनएच 7 के छूटे हुए भाग का चौड़ीकरण का पनागर में भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने निर्धारित समय सीमा में विकास कार्य पूरा करने की बात कही साथ ही साथ गुणवत्ता पर पूरा ध्यान देने को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।
नहीं हो रहा था मेंटेनेंस
राष्ट्रीय राजमार्ग के परिवर्तन हो जाने के कारण इस रूट की हालत खराब हो गई थी और इसमें कोई सुधार कार्य नहीं हो रहा था। इसके साथ ही साथ पनागर नगर के अंदर भी अतिक्रमण होने के चलते ट्रैफिक की स्थिति बढ़ती जा रही थी। जिसके चलते लोक निर्माण विभाग द्वारा इस सड़क को फोरलेन करने का निर्णय लिया गया है । पूर्व में आधारताल से लेकर करौंदा बाईपास तक फोर फोरलेन सड़क का निर्माण हो चुका था
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह गुरूवार 27 फरवरी को प्रात: 11 बजे पनागर पुराना एनएच 7 मार्ग का फोरलेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण तथा परियट नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण एवं गांधीग्राम एनएच 7 के छूटे हुए भाग का चौड़ीकरण का पनागर में भूमिपूजन करेंगे। मंत्री श्री सिंह दोपहर 1.30 बजे ग्राम खैरी पड़वार में पड़वार-पड़रिया मार्ग निर्माण एवं इंद्रा पिपरिया, खैरी, घुघरी खरहरघाट मार्ग तथा गौर नदी पर पुल का निर्माण का भूमिपूजन करेंगे।