जबलपुर
हैप्पी सीडर से लगाए गए पौधों की गुणवत्ता श्रेष्ठ
जिले के किसानों ने हैप्पी सीडर का उपयोग किया शुरू
जबलपुर,यशभारत। जबलपुर जिले के किसानों ने हैप्पी सीडर का उपयोग शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार हैप्पी सीडर नरवाई जलाने की समस्या समाप्त करने और भूमि की उर्वर क्षमता बढाने का एक उत्तम उपाय है। इसके उपयोग से नरवाई-पराली को नष्ट किये बग़ैर जमीन पर सीधे बीज लगाया जा सकता है। इससे भूमि में भी नमी बनी रहती है। जिले के किसानों का कहना है कि नरवाई पराली को जलाकर लगाई गई मूँग और हैप्पी सीडर से लगाई गई मूँग के पौधों की गुणवत्ता में खेतों में स्पष्ट अंतर दिखता है। जानकारी के अनुसार जब किसानों द्वारा हैप्पी सीडर के माध्यम से जमीन में मूंग लगाई जा रही थी तो उस वक्त कलेक्टर दीपक सक्सेना मौजूद थे ।
००००००००००००