पाटबाबा मंदिर पर रिटायर एसआई के परिजनों की कार पर लूट के उद्देश्य पत्थर से हमला, वृद्वा की मौत, कार से जबलपुर आ रहे थे
जबलपुर, यशभारत। पाटबाबा मंदिर सेट्रल स्कूल के पास रिटायर एसआई के परिजनों पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। हमले में वृद्वा की मौत हो गई। परिजन अपनी कार से डिंडोरी से जबलपुर आ रहे थे। तभी लूट के उद्देश्य से दो युवकों ने कार में पत्थर से हमला कर दिया जिसमें वृद्वा के सिर में एक पत्थर लग गया जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। जबकि कार में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहंुचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रिटायर एसआई नीरज शुक्ला का देररात कार से परिवार डिंडोरी से जबलपुर आ रहे थे। तभी पाटबाबा सेट्रल स्कूल के पास दो युवकों ने पहले कार को रोकने की कोशिश की। ड्रायवर ने जब कार नहीं रोकी तो दोनों युवकों ने कार पर पत्थर से हमला कर दिया। कार में बैठी 62 वर्षीय विराजमणी दुबे को सिर में पत्थर लग गया जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया परंतु सिर में गंभीर चोट होने के कारण उनकी मौत हो गई जबकि कार में सवार दुर्गानगर निवासी रश्मि तिवारी और दीपांशु शुक्ला को हल्की चोटें आई है। पूरा परिवार खेती काम से डिंडोरी गया हुआ था और रात में जबलपुर लौट रहा था।
?,