कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

हाथ में डंडा लेकर पैदल निकले थाना प्रभारी

अपराधों पर अंकुश लगाने चला रहे अभियान, संदेहियों की आई शामत

कटनी, यशभारत। सोमवार देर शाम रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव हाथों में डंडा लिए दलबल के साथ अचानक पैदल ही क्षेत्र भ्रमण पर निकल पड़े। उनको इस तरह क्षेत्र में भ्रमण करता देख अपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोगों के पसीने छूट गए। अपराधों पर अंकुश लगाने एवं मादक पदार्थ की बिक्री पर शिकंजा कसने के लिए रंगनाथ नगर थाने की पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में कल शाम क्षेत्र का पैदल मार्च किया गया। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी को उनके क्षेत्र में हो रही अपराधिक गतिविधियों एवं मादक पदार्थों के बिक्री पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में सोमवार शाम उप पुलिस अधीक्षक मनोज केडय़िा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याती मिश्रा के मार्गदर्शन में रंगनाथ नगर पुलिस क्षेत्र के पैदल भ्रमण पर निकली। पुलिस बल के द्वारा क्षेत्र का पैदल भ्रमण करते हुए संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की गई साथ ही क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुए उन्हें सख्त लहजे में समझाइश दी गई। रंगनाथ नगर थाना प्रभारी श्री नामदेव ने कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए आगामी दिनों में इसी तरह कार्यवाही की जाती रहेगी क्षेत्र में शांति बहाल रखना प्रथम दायित्व है। जिसके निर्वहन में किसी प्रकार भी कोताही नहीं बरती जाएगी।

Related Articles

Back to top button