देखकर हंसने की बात को लेकर किया था कत्ल : रेलवे प्लेटफार्म में पुलिस ने आरोपी को दबोचा, चायना चाकू किया जब्त

जबलपुर, यशभारत। थाना बेलबाग में 4 दिन पहले भानतलैया स्कूल में शादी समारोह के दौरान मोहित की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। दरअसल मृतक, आरोपी को देखकर हंस रहा था, यह बात आरोपी को नगवार गुजरी और उसने चाकू से वार पर वार कर युवक को लहूलुहान कर दिया। जिसकी मौत हो गयी। फरार आरोपी को पुलिस ने रेलवे प्लेटफार्म पर दबोच लिया, जो बाहर भागने की फिराक में था।
जानकारी अनुसार पुलिस को ऋ षि प्रजापति 20 वर्ष निवासी बड़ी खेरमाई पनागर ने बताया कि अपने पड़ौसी पवन प्रजापति के शादी की बारात में अपने बड़े पिताजी के बेटे मोहित प्रजापति 20 वर्ष के साथ सिंधी केम्प हनुमानताल में आया था । शादी पार्टी का कार्यक्रम भानतलैया स्कूल में था। पार्टी का भोजन भानतलैया स्कूल में दिया गया था। इस दौरान मोहित दरवाजे के बाहर बरामदे में खाना खा रहा था उसका पड़ौसी निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति भी शादी में आया था जो वहीं पर खड़ा था जिसकी किसी के साथ बहस हो रही थी तभी निक्की प्रजापति ने मोहित से कहा कि क्यों हंस रहे हो। पुरानी पारिवारिक रंजिश को लेकर अपने पास में रखे चाकू से मोहित के पेट में निक्की ने दनादन वार किए। जिसके बाद मेडिकल में चिकित्सकों ने मोहित को मृत घोषित कर दिया।
चाकू जब्त
प्रकरण दर्ज होने के बाद मुखबिर की सूचना पर बाहर भागने की फि राम में जा रहे निक्की उर्फ कौशलेश प्रजापति 21 वर्ष निवासी बडी खेरमाई के पास भगत सिंह वार्ड पनागर को रेल्वे स्टेशन प्लेट फ ार्म न. 6 के बाहर घेराबंदी कर दबोचा गया। जिसके पास से बटनदार चायना चाकू जब्त करते हुये आरोपी को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।