कार सवार बदमाशों ने युवक पर चाकू से किए दनादन वार , रानीताल चौराहे की घटना, मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर,यश भारत। रानीताल चौराहे में शाम को उस वक्त भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई जब कार सवार बदमाशों ने सरेराह एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करना शुरु कर दिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अरोपी कार से फरार हो गए। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी अनुसार शाम लगभग 7:30 बजे प्यारेलाल का तांगा वाली गली के पीछे रहने वाला 30 वर्षीय अरुण रैकवार चौराहे के पास मोड़ पर खड़ा था। तभी एक कार में सवार 5 से 6 बदमाश आए और चाकुओं से अरुण पर हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना में अरुण को दोनों पैरों में गंभीर चोटे पहुंची है। आरोपियों ने युवक पर किन कारणों से हमला किया फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लगी है। घायल के भाई ने बताया कि अरुण का किसी से कोई वाद-विवाद नहीं था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।