तलवार लेकर बदमाश में मचाया आतंक, लोगों पर पत्थर फेंके

तलवार लेकर बदमाश में मचाया आतंक, लोगों पर पत्थर फेंके
-सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने किया गिरफ्तार
भोपाल यशभारत। राजधानी के पुराने शहर में बीती देर रात एक बदमाश ने तलवार लेकर जमकर आतंक मचाया और लोगों को डरा-धमकाकर पत्थर फेंक। जब लोगों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह तलावार लहराते हुए वहां से भाग निकला। इस घटना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी की पहचान कर उसे देर रात तलवार के साथ धरदबोचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
तलैया थाना प्रभारी दीपक डेहरिया ने बताया कि बीती रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो वॉयरल हुआ था। जिसमें एक बदमाश हाथ में तलवार लेकर लोगों को डराते-धमकाते हुए दिखाई दे रहा था, इसके साथ ही वह लोगों पर पत्थर फेंक रहा था। इस दौरान लोगों ने उसे पकडऩे का प्रयास किया तो वह वहां से भाग निकला। वॉयरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने उसकी पहचान इस्लामपुरा निवासी शोएब कुरैशी के रूप में की है। आरोपी की पहचान होने के बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर रात करीब तीन बजे तलवार के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि खुलेआम तलावार लेकर दहशत फैलाने और शांति भंग करने वाले आरोपी बदमाश का तलैया थाना पुलिस आज जुलूस निकालने की तैयारी कर रही है। इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।







