JABALPUR NEWS: होर्डिंग में लगी लोहे की राड बुजुर्ग के गले में घुसी, मौत
सिविललाइन इलाहाबाद चौक की घटना, क्षेत्रीय लोगों ने लापरवाही का लगाया आरोप

जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइल इलाहाबाद चौक में एक हृद्रय विदारक घटना में 64 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग सब्जी लेने घर से चौक पहुंचा था तभी उपर लगे होडिंग की राड उसके पर गिरी और गले में घुस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
सिविललाइन पुलिस ने बताया कि स्टाक अपार्टमेंट में रहने वाले 64 वर्षीय बुजुर्ग किशन कुमार रजक रोजाना की तरह आज भी चौक पर सब्जी लेने पहंुचे थे। बुजुर्ग उस स्थान पर कुछ देर के लिए खड़े हो गए जहां पर होर्डिंग लग रही थी इसी बीच होर्डिंग लगाने वाले कर्मचारियों से एक लोहे की राड अचानक नीचे गिर गई जो नीचे खड़े बुजुर्ग गले में जाकर घुस गई। मौके पर देखते ही देखते खून बहने लगा जिसे देखकर क्षेत्रीय लोग दौड़े और बुजुर्ग के परिजनों को खबर देते हुए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया।