पति ने कहा- “तलाक, तलाक, तलाक”, और निकाल दिया घर से

जबलपुर यश भारत।शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में तीन तलाक का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शादी के महज छै महीने बाद एक युवक ने अपनी पत्नी को तीन बार “तलाक” बोलकर रिश्ता तोड़ दिया। हैरानी की बात यह है कि पीड़िता ने पति को कई बार माफ किया, समझाया, लेकिन युवक ने यह कहकर नाता तोड़ दिया कि वह किसी और से मोहब्बत करता है।गोहलपुर क्षेत्र निवासी 24 वर्षीय युवती की शादी जनवरी में हनुमंत नगर निवासी शाहरुख नामक युवक से हुई थी। शादी परिवार और समाज की रजामंदी से हुई थी। लेकिन कुछ ही दिनों में पीड़िता को शक हुआ कि उसके पति का किसी और लड़की से अफेयर है। शाहरुख देर रात तक मोबाइल पर बात करता था और जब इसका विरोध किया गया, तो मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद महिला ने गोहलपुर थाने पहुंचकर पति और ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर शाहरुख उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।एस आई संध्या तिवारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुस्लिम महिला अधिनियम और घरेलू हिंसा एवं दहेज एकट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।








