आरोपी के गिरेवा तक पहुंचे पुलिस के हाथ. जल्द होगा खुलासा
पनागर थाना क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला
जबलपुर यशभारत।
पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगांव पड़रिया में एक 8 वर्षीय नाबालिक के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले आरोपी पर पुलिस का शिकंजा कस गया है पुलिस सूत्रों की माने तो वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी शीघ्र ही सलाखों के पीछे होगा।
उल्लेखनीय है कि पनागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जलगांव पड़रिया निवासी 8 वर्षीय नाबालिक के साथ विगत 26 मार्च को दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या की गई बाद में उसकी लाश को ग्राम के ही तालाब में फेंक दिया गया था घटना के दूसरे दिन सुबह जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा शराब दुकान पर तोड़फोड़ करते हुए यह आरोप लगाया गया था कि जब से ग्राम में शराब दुकान खुली है तभी से यहां पर अपराधों का इजाफा हो रहा है।
अंतिम संस्कार में नहीं था शामिल
सूत्रों के मुताबिक घटना को अंजाम देने वाला आरोपी नाबालिक के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं था जिसको लेकर पुलिस ने घटना के बाद से ही आरोपी पर अपना शिकंजा कसते हुए लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है सूत्रों के मुताबिक इस वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी नाबालिक के ही परिवार का है पुलिस को घटना के बाद मिले तमाम सबूतो के आधार पर उससे पूछताछ करने में लगी हुई है पुलिस ने उम्मीद जताई है कि इस घटना से शीघ्र ही पर्दा उठेगा।