नहीं सुधर रही कोच गाइडेंस सिस्टम की गड़बड़ी .यात्री परेशान गलत जानकारी से ट्रेन के आगे पीछे भागते हैं यात्री

जबलपुर यशभारत।
जबलपुर एवं मदन महल रेलवे स्टेशन में आए दिन कोच गाइडेंस डिस्प्ले में कोच की स्थिति गलत बताने के कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ रहा है।यात्रियों की मानें तो ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है बल्कि कई बार ऐसी स्थिति बनती है। जब डिस्प्ले पर कोई और कोच दिखता है और ट्रेन में कोच की स्थिति अलग होती हैजिससे यात्रियों को परेशान होना पड़ता है। बता दें कि भोपाल से चलकर दुर्ग जाने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस मदन महल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद कोच डिस्प्ले की पोजीशन गलत होने के कारण यात्रियों को न केवल भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा बल्कि वह अपना आरक्षित कोच ठूढने के लिए ट्रेन के आगे पीछे होते रहे।
इस संबंध में यात्रियों ने बताया कि यह स्थिति इटारसी से गाड़ी चलने के बाद जब मदन महल और जबलपुर स्टेशन पर गाड़ी फ्लैश होती है। तब यह स्थिति अधिकांश बनती है। उल्लेखनीय है कि कोच गाइडेंस सिस्टम में बैठे कर्मियों की लापरवाही के कारण यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसमें सबसे अधिक सीनियर सिटीजन यात्रियों के सामने तो और गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है।







