जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
बीमारी ठीक करने की आड़ में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, पीड़ित की शिकायत पर तीन पर मामला दर्ज
अलीराजपुर। मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जहां प्रार्थना और बीमारी ठीक करने की आड़ में धर्मांतरण का खेल। चल रहा था। मामले की सूचना पर हिंदू युवा जनजाति संगठन ने जमकर विरोध किया। इसके बाद तीन लोगों पर मामला दर्ज किया गया।
दरअसल, अलीराजपुर जिले के बोरी थाने के ग्राम सेमलखेड़ी में बीमारी ठीक करने व प्रार्थना की आड़ में धर्मांतरण का खेल।चल रहा था। जब मामले की सूचना हिंदू युवा जनजाति संगठन को लगी तो मौके कर पहुंच कर जमकर विरोध कर हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि, बीमारी को ठीक करने के नाम पर यहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। फरियादी कैलाश की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच भी कर रही है कि इनका गिरोह कहां-कहां काम कर रहा है।