जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

छात्रों की शानदार एवं भव्य प्रस्तुतियों के साथ समाप्त हुआ चार दिवसीय स्टेमफील्ड स्पोर्ट्स फेस्ट 2023

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

छात्रों द्वारा प्रस्तुत अद्भुत मलखंभ के करतब, ऑस्ट्रेलियन डांस, कार्ट रेस जैसे मजेदार प्रस्तुतियों के साथ स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर में आयोजित चार दिवसीय स्टैमफील्ड स्पोर्ट्स फेस्ट का भव्य समापन हो गया।
चार दिवसीय स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फेस्ट का प्रारंभ 19 दिसंबर को मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर ललित शर्मा के आतिथ्य में हुआ था । इस स्पोर्ट्स फेस्ट के दौरान छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिनमें शामिल थे , फुटबॉल,बालीबाल , बास्केटबॉल, बैडमिंटन, स्विमिंग, लॉन्ग जंप ट्रैक एंड फील्ड इवेंट इत्यादि। सभी छात्र-छात्राओं ने चार दिनों तक चल रही इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक भाग लिया। वही समारोह के पहले दिन नन्हे मुन्ने के द्वारा विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए थे । आज समारोह के आखिरी दिन भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिनमें शहर के अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह उपस्थित थे , वहीं अन्य विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे, महाकौशल क्रीड़ा विभाग अध्यक्ष अनिरुद्ध विश्नोई ,प्रसिद्ध कृषि वैज्ञानिक श्रीमती रश्मि आशीष शुक्ला
, यश भारत के संचालक आशीष शुक्ला , गन फॉर ग्लोरी के संचालक प्रशांत जैन , महाकौशल क्रीडा अध्यक्ष प्रशांत शर्मा , अनुश्री कॉलेज के डायरेक्टर अनिरुद्ध विश्नोई, रॉयल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र चौहान , स्टैमफील्ड संस्था की चेयरपर्सन श्रीमती मधु जायसवाल जी,संचालक श्री पर्व जायसवाल , डायरेक्टर श्रीमती सुप्रिया जायसवाल एवं स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर एवं बलदेवबाग की द्वय प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली एवं श्रीमती रजनी घई ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन एवं छात्रों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ शाला बैंड द्वारा आकर्षक बैंड प्रस्तुति एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुआ।समारोह में छात्रों द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनमें शामिल थे, डायनेमिक बीट्स, मलखंब, ऑस्ट्रेलिया डांस, ग्रीटिंग गाला, फायरफ्लाई नियॉन डांस इत्यादि। वहीं दूसरी ओर विभिन्न रेसों को भी आयोजन किया गया था, जिनमें कुछ मुख्य थे, टाइगर लव जलेबी रेस, लीगो रनिंग 3लेग रेस, बैलेट रेस,कार्ट रेस, सुपरमैन रेस, इत्यादि। वहीं कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के छात्र-छात्राओं ने 100मी,200मी रेस,रिले रेस, हर्डल रेस, टग ऑफ वार मे भाग लिया। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था जिनमें उन्होंने बढ़-कर कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम में स्टैमफील्ड विजय नगर के उन चौंपियन छात्रों को पदक एवं नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किया था । कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने सभी विद्यार्थियों के हुनर को सराहा एवं स्टैमफील्ड संस्था की सराहना करते हुए कहा कि आज यह विद्यालय पूरे जबलपुर शहर में अपने उत्कृष्ट शिक्षण और खेलकूद की गतिविधियों के कारण अपना एक अलग स्थान बना चुका है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी छात्रों के जोश, उत्साह और ऊर्जा से भरे प्रस्तुतियों की सराहना की । इस अवसर पर स्टैमफील्ड संस्था के संचालक पर्व जयसवाल ने भी सभी छात्र-छात्राओं की प्रशंसा करते हुए, आने वाले भविष्य में भी संस्था द्वारा इसी प्रकार के उत्कृष्ट आयोजन का भरोसा दिलाया । उन्होंने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य ही है ,जबलपुर में विभिन्न खेल एवं खिलाड़ियों को मार्गदर्शन एवं उचित सुविधाएं उपलब्ध कराना ताकि उनका शहर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देता रहे। कार्यक्रम में स्टैमफील्ड इंटरनेशनल स्कूल विजय नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती मनमीत कोहली द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया । कार्यक्रम का समापन कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत शानदार फ्लेयर फिनाले एवं सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Related Articles

Back to top button