जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना पहली शर्त आसान है 70 वर्ष आयु वर्ग के लोग घर बैठे आयुष्मान कार्ड बनाना

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

इंदौर , यशभारत। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान वय वंदना कार्ड की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। इसमें सभी वर्ग के व्यक्ति शामिल हैं।
इसका पोर्टल भी शुरू हो गया है। इस योजना का लाभ लेने के लिए बुजुर्गों को ज्यादा भटकने की आवश्यकता नहीं है। वे घर बैठे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही किसी भी एमपी ऑनलाइन पर अपना आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ ले जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं।
यदि कार्ड बनने में कोई समस्या आ रही है तो कलेक्टर और सीएमएचओ कार्यालय पर जाकर संपर्क कर सकते हैं। इंदौर समेत देश के विभिन्न शहरों में इसके लिए आवेदन आना भी शुरू हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के माध्यम से सबसे बड़ा लाभ यह रहेगा कि बुजुर्गों को इलाज के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं होना पड़ेगा। वे इस योजना का लाभ उठाकर गंभीर बीमारियों का इलाज शासकीय और निजी अस्पतालों में करवा सकेंगे।

जिले के 1.30 लाख लोगों को मिलेगा लाभ
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से इंदौर जिले में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के करीब 1.30 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा। वह एक वर्ष के भीतर पांच लाख रुपये तक का इलाज निश्शुल्क करवा सकते हैं। इसके लिए वह अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाकर केवाईसी भी करवा लें, ताकि कार्ड बनने में समस्या ना आए।

घर बैठे ऐसे करें आवेदन
आयुष्मान भारत योजना में कार्ड बनवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। आवेदन के लिए रजिस्ट्रेशन करें।
इसके बाद आवेदन प्रक्रिया से संबंधित दस्तावेज अपलोड करें और फिर ओटीपी वेरिफिकेशन करें।
आवेदन की सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद फाइनल सबमिट करें, जिसके बाद आयुष्मान कार्ड तैयार हो सकेगा।
एक घंटे के भीतर ही आपका आयुष्मान कार्ड बनकर तैयार हो जाएगा। इसे प्रिंट या डाउनलोड किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button