जबलपुर

मुख्यमंत्री का इंतजार करते रहे संतों के साथ भाजपा नेताओं के चेहरे हुए मायूस

Screenshot 2023 08 09 16 24 04 56

देरी से डुमना पहुंचने के कारण एयरपोर्ट से सीधे अनूपपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हुए सीएम

रामलीला मैदान घमापुर में तय था कार्यक्रम

एयरपोर्ट से ही मोबाइल के जरिए मुख्य मंत्री ने दिया संबोधन

जबलपुर, यश भारत। संत रविदास जी के मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही समरसता यात्रा बुधवार को जबलपुर के घमापुर स्थित रामलीला मैदान पहुंची जहां बड़ी संख्या में मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं, नागरिकों और संतों को उस वक्त मायूस होना पड़ा जब वहा मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचने वाले मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम स्थल पर नही पहुंचे और विलंब होने के कारण वे डुमना एयरपोर्ट से सीधे जैतहरी अनूपपुर रवाना हो गए।। वही पुलिस और जिला।प्रशासन के द्वारा सीएम आगमन को लेकर व्यापक तैयारियां कर ली गई थीं।
जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री की देरी से पहुंचने पर जिला प्रशासन ने सूचना दी की मुख्यमंत्री वर्चुअल तरीके से सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने मोबाइल से ही जनता को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने के बाद वे जैतहरी अनूपपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान रामलीला।मैदान घमापुर में मुख्यमंत्री के इंतजार मे बैठे सभी लोगो के चेहरे मायूस देखे गए।

समरसता यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम में जब मुख्यमंत्री नही पहुंचे तो व्हा मौजूद नेता और संतों ने अपने अपने संबोधन दिए ।।संबोधन में संत रविदास जी के द्वारा किए हुए सभी वर्ग के समाज के उत्थानों को संतों वा नेताओं ने बताया।

अपरिहार्य कारणों से हुई देरी. डॉक्टर जितेंद्र जामदार

इस संबंध में डॉक्टर जितेंद्र जामदार ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के चलते मुख्य मंत्री रामलीला मैदान घमापुर में समरसता यात्रा के जनसंवाद कार्यक्रम में नही पहुंच पाए लेकिन उन्होंने मोबाइल के जरिए  संवाद कर शहरवासियों को संदेश दिया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button