मंदिरों में चोरी कर ‘अर्धनारीश्वर’ बन बैठता था ,शातिर चोर
खेमराज चौहान के पास से लाखों की जूलरी, चांदी, देसी कट्टा और कार बरामद

मंदिरों में चोरी कर ‘अर्धनारीश्वर’ बन बैठता था ,शातिर चोर
खेमराज चौहान के पास से लाखों की जूलरी, चांदी, देसी कट्टा और कार बरामद
धार (मध्य प्रदेश):धार पुलिस ने मंदिरों में लगातार हो रही चोरियों का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम खेमराज चौहान है, जो चोरी की गई जूलरी और सामग्रियां पहनकर अर्धनारीश्वर का रूप धारण कर गुजरात के मंदिरों के बाहर बैठता था। खुद को भगवान बताकर वह लोगों से आस्था और चढ़ावे के नाम पर ठगी करता था।
तीन महीने में आठ मंदिरों में चोरी
धार और इंदौर जिले के कुल 8 मंदिरों में पिछले तीन महीनों से चोरी की घटनाएं हो रही थीं। पुलिस ने इन मामलों की जांच में करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आखिरकार आरोपी तक पहुंच गई।
भारी मात्रा में बरामद सामान
आरोपी के पास से पुलिस ने लाखों रुपये का सामान बरामद किया है
2.300 किलो चांदी
23 किलो पीतल
एक देसी कट्टा और तीन कारतूस
चोरी के काम में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट डिज़ायर कार
गुजरात में करता था धोखा
खेमराज चोरी के बाद गुजरात चला जाता था। वहां मेडली माता और पावागढ़ माताजी मंदिर के बाहर वह चोरी की जूलरी धारण कर ‘दर्शन’ कराता था। इस दौरान लोग उसकी असली पहचान से अनजान रहते थे और उसे श्रद्धा से चढ़ावा भी चढ़ाते थे।
पुलिस की कार्रवाई
धार एसपी मयंक अवस्थी ने बताया कि 15 सितंबर को पीथमपुर के इंडोरामा सेक्टर-1 स्थित बालाजी मंदिर से चोरी के बाद विशेष टीम गठित की गई थी। जांच में आरोपी का सुराग लगा और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।







