हड़ताली नर्सों को मानने पहुंचे कलेक्टर, नर्सों ने कहा मांगे पूरी करा दो

जबलपुर, यशभारत। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर गई नर्सों का मानने बुधवार को कलेक्टर विक्टोरिया अस्पताल पहुंचे और हड़ताल समाप्त करने की अपील की। हालांकि हड़ताली नर्सों ने कलेक्टर की अपील को दरकिनार कर कहा कि उनकी मांगे पूरी करवा दी जाए हड़ताल समाप्त हो जाएगी। मालूम हो कि नर्स नर्सिंग ऑफीसर का वर्तमान ग्रेड पे वेतनमान 2800 से बढ़ाकर 4200 किया जाए। सीनियर नर्सिंग ऑफीसर/ट्यूटर का ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4600 व मेट्रन का ग्रेड पे 4200 से बढ़ाकर 4800 किया जाए। रात्रिकालीन आकस्मिक चिकित्सा भत्ता नर्सेस व अन्य पैरामेडिकल कर्मचारियों को 300 रुपये दिया जाए। प्रदेश के चिकित्सा शिक्ष विभाग में स्वशासी अधिकारी कर्मचारियों के वर्ष 2018 के भर्ती नियमों में संशोधन किया जाए। नर्सिंग आफीसर एसोसिएशन की प्रांतीय महामंत्री सुनीला ईशादीन ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक हड़ताल जारी रहेगी। एसोसिएशन की विनीता गुप्ता ने बताया कि भोपालस्तर से दो पदाधिकारियों को बुलाया गया है सुनीला और विनीता भोपाल जा रही है इसके बाद तय होगा कि हड़ताल समाप्त होगी की नहीं।