किडनेपर के लिए फूट-फूट कर रोने लगा बालक…. आरोपी के आंखों में आए आंसू… पुलिस भी हैरान… देखें… वीडियो

नई दिल्ली एजेंसी। राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक अजीब खबर सामने आई हैं। आपको बात दें कि जयपुर पुलिस को 14 महीने पहले हुए किडनैप मामले में सफलता मिली है। करीब 14 महीने बाद पुलिस ने किडनैपर से मासूम को सही सलामत छुडा लिया है। बच्चे के मिलने के बाद परिवार के लोग बहुत खुश हैं।
पुलिस के मुताबिक अपहरण करने वाला कोई और नहीं बच्चे की मां के मामा का लड़का है, जो उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात रह चुका है। इस घटना में सबसे अनोखी बात ये रही है कि जब पुलिस बच्चे की मां को उसके बच्चे के पास लेकर पहुंची तो बच्चा किडनैपर से अलग होने पर रोने लगा। इसे देखकर उसे अगवा करने वाले आरोपी किडनैपर के आंखों में भी आंसू आ गए। आपको बता दें कि 1 साल से ज्यादा समय तक बच्चे को अपनी कैद में रखने वाले आरोपी ने बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया बल्कि उसका अच्छे से ध्यान रखा और उसे खिलौने और कपड़े लाकर भी दिए।