कट्टा लेकर घूम रहा था जिला बदर का आरोपी दो दर्जन मामले हैं दर्ज

जबलपुर यशभारत। थाना प्रभारी लार्डगंज नवल सिह आर्य ने बताया कि थाना लार्डगंज अन्तर्गत साहिल बेन उम्र 24 वर्ष निवासी रानीताल देशी शराब दुकान के पीछे थाना लार्डगंज का एक अपराधिक प्रवृत्ति का युवक है जिसके विरूद्ध कई अपराध पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है जिसकी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला बदर का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर को प्रेषित किया गया था जिससे सहमत होते हुये जिला दण्डाधिकारी जबलपुर द्वारा दिनॉक 08-05-2025 को साहिल बेन को जिला जबलपुर एवं जबलपुर से लगे सीमावर्ती जिले मण्डला, डिण्डौरी, सिवनी नरसिंहपुर कटनी, दमोह, उमरिया की राजस्व सीमाओं से 04 माह की अवधि हेतु जिलाबदर किया गया था उक्त आदेश की तामीली करा दी गयी थी।
आज 6जून को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी साहिल बेन, जीरो डिग्री के पास लार्डगंज में देशी कट्टा लेकर घूम रहा हैै। सूचना पर तत्काल दबिश देते हुये साहिल बेन को घेराबंदी कर पकडा, तलाशी लेने पर कमर में 12 बोर का देशी कट्टा रखे मिला कट्टा को चैक करने पर 1 कारतूस लोड पाया गया। आरोपी साहिल बेन के कब्जे से देशी कट्टा एव कारतूस जप्त किया गया। जिला बदर के आदेश का उल्लंधन करना पाया जाने पर साहिल बेन के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट एंव 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।
उल्लेखनीय है कि जिला बदर के आरोपी साहिल बेन के विरूद्ध थाना लार्डगंज में पूर्व से अवैध शराब, मारपीट संबंधी 24 अपराध पंजीबद्ध हैं।