जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

गंजीपुरा की वो संकरी गली जहां प्रभारी मैडम की गाड़ी चली…….

जबलपुर।राजनेताओं की सरपरस्ती में फैले अतिक्रमण किसी से नहीं डरते चाहे प्रशासन हो या पुलिस ।शहर के मध्य गंजीपुरा, फुहारा, कमानिया इन क्षेत्रों में तो जैसे अतिक्रमणकारियों ने अपनी बपौती समझ रखी हो। शहर में एक से एक धुरंधर अधिकारी आए परंतु यहां कोई अपना जोहर नहीं दिखा पाया। खासकर गंजीपुरा के महिला मार्केट जैसी सकरी गली में जहां लोग निकलने को भी मोहताज रहते हैं वहां अतिक्रमणकारियों ने अपने भरपूर पैर पसार रखे हैं ।पिछले कई वर्षों में लार्डगंज थाने में कई थाना प्रभारी आए परंतु इस गली में किसी की ना चली, किसी राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते वहां जाने की जरूरत नहीं समझी।गंजीपुरा की इस संकरी गली में फैलेअतिक्रमण को लेकर शहर में चारों ओर कवायद मची रहती है। लार्डगंज थाने में पदस्थ टीआई प्रतीक्षा मार्को अपनी बोलेरो गाड़ी के साथ उस सकरी गली में अंदर घुस गई। माइक से अतिक्रमणकारियों को फटकार लगाते हुए सड़कों पर रखा हुआ सामान अंदर करवाया । जिसके बाद आनन-फानन में दुकानदारों ने अपने सामाग्री को समेट लिया ।इसी सकरी गली में नॉर्मल स्कूल जिसमें की छात्राएं पढ़ती है जो रोज निकलती है एवं वहां से गुजरने वाली माताओं बहनों को भी कई आवारा आंखें स्कैन करती हैं । रसूखदार लोगों के गुर्गों की शिकायत की हिम्मत शायद ही कोई जुटा पाए। जिसके बाद महिला थाना प्रभारी की यह पहल सराहनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button