कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया की लगातार 5वीं हार:7 विकेट से हारे, लैथम-विलियमसन ने की 221 रन की पार्टनरशिप
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की हार का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को ऑकलैंड में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में कीवी टीम ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए। भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन (72), शुभमन गिल (50) और श्रेयस अय्यर (80) ने हाफ सेंचुरी जमाई।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। कीवी टीम के 3 विकेट 88 रन पर गिर गए थे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन (94) और टॉम लैथम ने चौथे विकेट के लिए 145 रन की पार्टनरशिप कर भारत से मैच छीन लिया।
2019 वर्ल्ड कप से अब तक यह भारत की न्यूजीलैंड के वनडे क्रिकेट में हाथों लगातार पांचवीं हार है।
टॉम लैथम ने जमाया 7वां शतक
विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम ने अपना 7वां वनडे शतक जमाया। उनके नाम ओवरऑल 19 शतक हो चुके हैं। लेफ्टी बल्लेबाज ने 12 टेस्ट शतक जमाए हैं।
उमरान मलिक ने दिए 2 झटके
डेब्यू मैच खेल रहे उमरान मलिक ने डेवोन कॉनवे (24) को आउट कर अपने वनडे करियर का पहला विकेट हासिल किया। उसके बाद डेरिल मिचेल (11) को आउट किया।
विलियमसन के घर में 3 हजार वनडे रन पूरे
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने घरेलू मैदानों पर 3 हजार वनडे रन बना लिए हैं। वे अर्धशतक पूरा कर चुके हैं। विलियमसन ने 54 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। केन ने चौके के साथ बल्ला उठाया। इस मैच में भारतीय कप्तान शिखर धवन और शुभमन गिल ने बाउंड्री के साथ अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए हैं। कीवी कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज टॉम लैथम के साथ 50+ रनों की साझेदारी हो चुकी है।