
जबलपुर,यशभारत। मध्य प्रदेश में ई-अटेंडेंस को लेकर शिक्षक विरोध कर रहे हैं, खासकर अतिथि शिक्षक, क्योंकि कई ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क की समस्या है और उन्हें अपनी गोपनीयता को लेकर भी चिंता है। ई-अटेंडेंस के विरोध में ज़िले के शिक्षको ने घंटाघर चौक पर प्रदर्शन किया और सरकार से इस आदेश को वापस लेने की मांग की। शिक्षको का कहना है कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में इंटरनेट की कमी के कारण ई-अटेंडेंस लगाना मुश्किल हो जाता है। बिना ई-अटेंडेंस के मानदेय न मिलने या वेतन कटौती की चेतावनी से शिक्षक नाराज हैं। ई-अटेंडेंस प्रक्रिया शिक्षकों की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रही है, जो कि शिक्षकों का अपमान है. इसे तब तक स्थगित किया जाए जब तक ग्रामीण और वनांचल क्षेत्रों में नेटवर्क सुधार न हो जाए.
दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने जुलाई से हमारे शिक्षक एप पर ई अटेंडेंस अनिवार्य कर दी है लेकिन अतिथि शिक्षक ई अटेंडेंस नहीं लगा रहे हैं।






