अनियंत्रित होकर पलटा एलपीजी गैस से भरा टेंकर,1 की मौत, क्षेत्र में हड़कंप
सिवनी यश भारत| जिले के लखनबाड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राज्यमार्ग गोपालगंज के समीप तिराह मे एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई और हेल्पर घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार एलपीजी से गैस से भरा एक टैंकर ट्रक हैदराबाद से जबलपुर की ओर जा रहा था। जब वह गोपालगंज के समीप पहुंचा तो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे चालक की मोके पर ही मौत हो गई। वही हेल्पर घायल हो गया। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने पुलिस और 108 वाहन में दी।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा बनाया गया। और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिस जगह यह हादसा हुआ वहां लोगो व वाहनों का आना – जाना अधिक होता है। यदि घटना के समय कोई वाहन आता होता या लोग मौजूद रहते तो बड़ा हादसा हो सकता था। और यदि एलपीजी से भरा टैंकर फट जाता तो भी बड़ी घटना घट सकती थी। लखनवाड़ा थाना प्रभारी चन्द्र किशोर सिरामे का कहना है कि सूचना मिली थी कि गोपालगंज के समीप एलपीजी गैस से भरा एक टैंकर पलट गया है।
मौके पर जाकर देखा तो एक व्यकि की मौत हो चुकी थी। और एक घायल था। मृतक का नाम बुधमान सिंह राजपूत पिता मुलायम सिंह राजपूत उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम रमखिरिया तहसील पिपरई जिला अशोकनगर है। टैंकर में 17 मेट्रिक टन एलपीजी गैस भरी थी। जबलपुर से फायर सेफ्टी की टीम आई थी। टैंकर को सुरक्षित नंदोरा में खड़ा करवा दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।