जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेश

स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया तीसरा पदक 

जबलपुर यश भारत।भारत के स्वप्निल कुसाले (Swapnil Kusale) ने पेरिस ओलंपिक (Olypics) में पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में कांस्य पदक जीत लिया है। इससे पहले उन्होंने भारत के स्वप्निल कुसाले ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिए क्वालीफाई करते हैं। चीन के लियू युकून 594 स्कोर करके शीर्ष पर रहे जो ओलंपिक क्वालीफिकेशन का रिकॉर्ड है। 

1200 675 22100694 thumbnail 16x9 kusale

ऐसा रहा फाइनल का रोमांच 

नीलिंग पोजीशन मुकाबले के बाद स्वप्निल 6वें स्थान पर -नीलिंग पोजीशन में 5 शॉट्स की पहली सीरीज के बाद स्वप्निल कुसाले छठे स्थान पर रहे। उन्होंने 9.6 से शुरुआत की और 10.5 का हाईएस्ट शॉट लगाया। उन्होंने नीलिंग पोजीशन में पहली सीरीज में 50.8, 50.9 और 51.6 स्कोर के साथ कुल 153.3 अंक अपने नाम किए। 

Screenshot 2024 08 01 14 01 01 27 40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12

प्रोन पोजीशन में स्वप्निल पांचवें स्थान पर, पदक की उम्मीद बरकरार-स्वप्निल ने 10.6 के स्कोर के साथ पहली सीरीज में 52.7 का स्कोर किया। प्रोन पोजीशन की दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.8 का शॉट लगाया। दूसरी सीरीज में उन्होंने 10.3 के साथ अंत करते हुए कुल स्कोर 52.2 रहा। तीसरे राउंड में उन्होंने 10.5 के सर्वश्रेष्ठ और 10.2 के सबसे कम स्कोर के साथ 51.9 बनाए। वह 310.1 के कुल स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 

स्टेंडिंग पोजीशन के बाद स्वप्निल तीसरे स्थान पर

सीरीज 1 में उन्होंने 10.7 के हाइएस्ट के बाद 51.1 का स्कोर बनाया। सीरीज 2 में उन्होंने 50.4 का स्कोर बनाया। तीसरे राउंड के बाद कुल 411.6 अंक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button