स्वास्थ्य विभाग में डाॅ रविकांत उइके द्वारा दिये गये अजीबो गरीब जवाब कहा “पूछ कर बताता हूॅ”

स्वास्थ्य विभाग में डाॅ रविकांत उइके द्वारा दिये गये अजीबो गरीब जवाब कहा “पूछ कर बताता हूॅ” एक बडे विभाग के मुखिया का है जिनसे उनके द्वारा किये गये आदेशो के बारे में पूछा गया तो उनके द्वारा यह अजीबो गरीब जवाब दिया गया। यह पूरा मामला अक्सर बडे-बडे विवादो मे धिरे स्वास्थ्य विभाग का है जंहा डाॅ रविकांत उइके सीएमएचओ बैतूल द्वारा जवाब दिया गया है। आपको बता दे कि बीते दिनो डाॅ रविंकात उइके साहब द्वारा आचार संहिता के पूर्व विभाग में कई फेर बदल किये है जिसमे से एक फेर बदल में एक ऐसे लिपिक को स्थापना शाखा जैसे बडे व महत्वपूर्ण शाखाओं का प्रभार दिया गया है जिसकी पिछले 10 सालों से परीवीक्षा अवधि तक समाप्त नही हुई है।
इस बात की पूर्ण जानकारी होते हुये भी डाॅ उइके साहब द्वारा श्रीमति पल्ल्वी दुफारे सहायक ग्रेड-3 को स्थापना शाखा का प्रभार सौंपा गया है। जिसके बारे मे डाॅ रविंकात उइके सीएमएचओ बैतूल से पूछा गया तो उन्हे इस बात की जानकारी नही थी और कंहा गया कि मै पूछ कर बताता हूॅ। सीएमएचओ बैतूल को लगभग 02 माह होते आ रहे है बैतूल मे पदस्थ हुये लेकिन डाॅ रविकांत उइके द्वारा दिये गये अजीबो गरीब जवाब से लगता है कि अभी तक उन्हे यह भी नही पता है कि उनके आफिस में कौन क्या-क्या कार्य कर रहा है।
विभाग द्वारा लंबे समय से परीवीक्षा अवधि में कार्य कर रहे ऐसे कर्मचारियों को स्थापना शाखा जैसी महत्वपूर्ण शाखाओ का प्रभार देना कंहा तक सही है ये बात वाकई मे अजीबो -गरीब है।
यह भी पढ़े :-
स्वास्थ्य विभाग में डाॅ रविकांत उइके द्वारा दिये गये अजीबो गरीब जवाब कहा “पूछ कर बताता हूॅ”