Suddenly the balcony fell down,.अचानक भरभराकर गिरा छज्जा, बच्चे कर रहे थे आज क्लास रूम में पढ़ाई
शासकीय माध्यमिक शाला गोविंदगंज तमरहाई में बड़ा हादसा टला
यशभारत के कैमरे में चौंकाने वाली तस्वीरें हुईं कैद
जिम्मेदारों का लापरवाह रवैया आया सामने
जान जोखिम में डालकर कक्षा में पढ़ाई करने मजबूर विद्यार्थी
जबलपुर,यशभारत। शासकीय माध्यमिक शाला गोविंदगंज तमरहाई में शुक्रवार दोपहर करीब साढे तीन बजे अचानक भरभराकर छत का छज्जा गिर गया । गनीमत रही कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे उस छज्जे के नीचे नहीं थे नहीं तो एक बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता था। मौके पर यशभारत की टीम पहुंची तो कैमरे में जो नजारा कैद हुआ वो काफी चौंकाने वाला रहा। कैमरे में कैद किया गया कि स्कूल की छत की दीवार व स्कूल की अन्य दीवारें काफी जर्जर हैं।
क्षेत्रीय लोगो ंने बताया कि गोविंदगंज तमरहाई स्कूल में करीब 500 बच्चे पढ़ाई करने आते हैैं और यहां रात के वक्त असामाजिक तत्वों का जमघट भी लग जाता है जिसके कारण यहां पूर्व में चोरियां भी हो चुकीं हैं।
हैरानी होती है ऐसे जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन और सरकारी अधिकारियों की जो ऐसे जर्जर भवन में स्कूल संचालित कर बच्चे को कक्षा में पढ़ाई करवा रहे हैं। आसपास के लोगों का आरोप है कि जर्जर स्कूल का मरम्मत कार्य भी नहीं कराया जा रहा है और बच्चे जान जोखिम में डालकर कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं।
०००००००००००००
०००००००००००००००