तेलंगाना में भूकंप के तेज झटके, महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी कांपी धरती, घरों से बाहर भागे लोग
तेलंगाना में बुधवार (4 दिसंबर 2024) की सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक तेलंगाना के मुलुगु जिले में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके हैदराबाद में भी महसूस किए गए. भूकंप सुबह 7:27 बजे आया. इसका केंद्र जमीन से 40 किलोमीटर गहराई में था.
महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में भी महसूस किए गए
भूकंप के इस झटके को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में भी महसूस किया गया. भूकंप के इस तेज झटके से किसी के हताहत होने या किसी बड़े नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. अधिकारी स्थिति का आकलन कर रहे हैं, जबकि विशेषज्ञों ने स्थानीय लोगों को भूकंप के दौरान सतर्क रहने और भीड़भाड़ वाली या असुरक्षित इमारतों से दूर रहने की सलाह दी है.
घरों से बाहर भागने लगे लोग
भूकंप का झटका इतना तेज था कि लोग जान बचाने के लिए अपने घरों से बाहर भागने लगे. स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन थोड़ी देर तक हिलती रही, जिसे उन्होंने महसूस किया. वहीं जो लोग कुर्सी पर बैठे थे, उसमें कई तो झटके की वजह से नीचे गिर गए. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र मुलुगु जिले का मेदाराम इलाका है. मेदाराम में 4 सितंबर 2024 को करीब एक लाख पेड़ गिर गए और अब इसके ठीक चार महीने बाद उसी इलाके में भूकंप आया है.
इस भूकंप को लेकर सोशस मीडिया पर भी लोगों ने कई पोस्ट किया. तेलंगाना वेदरमैन नामक एक एक्स यूजर ने कहा, “पिछले 20 वर्षों में पहली बार तेलंगाना में सबसे शक्तिशाली भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 5.3 तीव्रता का भूकंप थी.”