किराए के मकान में मिला नशीले इंजेक्शनों का जखीरा, मेडिकल स्टोर संचालक सहित 2 आरोपी गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने 7500 नशीले इंजेक्शन जप्त करके आरोपियेंा को कोतवाली पुलिस को किया सुपुर्द

जबलपुर,यशभारत। क्राइम ब्रांच जबलपुर की टीम ने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीले इंजेक्शन के कारोबार का भांडाफोड़ करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी उखरी चौकी के पास आनंद कॉलोनी में गुुप्ता के किराए के मकान रहकर नशीले इंजेक्शन के कारोबार को संचालित कर रहे थे। सूचना के बाद क्राइम ब्रांच ने बीती रात मकान में छापा मारा और अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 7500 नशीले इंजेक्शन जप्त किए। आरोपियों को पकड़कर क्राइम ब्रांच ने कोतवाली पुलिस के हवाले किया जिसके बाद तस्करों के खिलाफ अपराध कायम कर प्रकरण जांच में लिया गया।
जानकारी के अनुसार ओमती स्थित मेडिकल स्टोर के नीरज परयानी द्वारा राजू उर्फ घमापुर निवासी राकेश विश्वकर्मा के माध्यम से शहर में नशीले इंजेक्शन को बेचा जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों के नाम नीरज परयानी निवासी रांझी और घमापुर निवासी राकेश विश्वकर्मा सामने आए हैं।







