जबलपुर में प्रदेश सरकार ने भेजा प्लास्टिक का चावल, जिला कांग्रेस ने खोली पोल, शहर को बीमार करना चाहती है सरकार

जबलपुर, यशभारत। जिला कांग्रेस कमेटी ने शहर की राशन दुकान में वितरित हुए चावल को लेकर बड़ा खुलासा और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जिला कांग्रेस अध्यक्ष जगत बहादुर अन्नू ने पत्रकारों के सामने घटिया राशन व्यवस्था की पोल खोलते हुए प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया है कि जबलपुर शहर में प्लास्टिक से बने चावलों की सप्लाई की जा रही है। अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के कुछ राशन दुकानों से जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने चावल के जो सेंपल लिए है वह ऐसे है कि पानी में डालने के बाबजूद नरम नहीं हो रहे हैं। हाथों से टूट नहीं रहे हैं, श्री अन्नू ने कहा कि जबलपुर की जनता के साथ प्रदेश सरकार छलावा क र रही है। पूरे शहर में घटिया चावल की सप्लाई कर बीमार करने की योजना सरकार ने बनाई है।

पत्रकारवार्ता में पश्चिम क्षेत्र के विधायक और पूर्व वित्तमंत्री प्रदेश सरकार तरूण भनोत ने कहा कि मोदी सरकार का यह बजट उनके दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्णं बजट था। उम्मीद तो कि भले ही यह सरकार जो पिछले 9 वर्षो से देश की आम जनता को निराधार सपने बेचकर अपने उद्घोगपती मित्रों को परोक्ष रूप से देश के सभी संसाधनों पर एकाधिकार स्थापित करने में सफल रही है और उसके एवज में मिले हजारों करोड़ रुपये के चंदे के सहारे देश की सत्ता पर भाजपा सरकार में काबिज है, वह इस बार के बजट के माध्यम से देश की आमजनता के जीवन मे खुशहाली, नौजवानों को रोजगार, किसानों को एमएसपी का उनका वाजिब हक और समाज के पिछड़े और वंचित वर्ग की समृद्धि का ध्यान रखेगी।
पूर्व वित्त मंत्री ने बजट को बताया निराशाजनक
सरकार भले ही इस बजट को अमृतकाल का बजट बता रही है किन्तु, यह बेहद दुर्भांग्यपूर्णं है कि मोदी सरकार के इस बजट ने एक बार फिर से देश के किसानों, नौजवानों, महिलाओं और शोषित, वंचित और पिछड़े वगज़् के लिए घोर निराशाजनक और मोदी सरकार के उधोगपति मित्रों के फायदे और उनके साम्राज्य को समृद्ध करने वाला बजट रहा है। मोदी सरकार की आथिज़्क-नीतियों और शॉटज़्कट का नतीजा है की आज देश का गरीब और गरीब होता जा रहा है। वही सरकार के चुनिंदा करीबी उधोगपति मित्र दिन दोगुनी, चार चौगुणी तरक्की कर रहे है ।