कटनी। रेल पुलिस द्वारा कई संगीन मामलों के आरोपी दीपक वंशकार के परिजनों के साथ की गई निर्मम मारपीट के मामले में मचे बवाल के बीच अब से कुछ देर पहले प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले। उनके साथ कांग्रेस की मीडिया सेल के अध्यक्ष मुकेश नायक, जबलपुर के विधायक लखन घनघोरिया तथा पूर्व विधायक संजय यादव समेत कटनी के कांग्रेस नेता भी मौजूद थे। जानकारी के मुताबिक पीसीसी चीफ पटवारी ने दिलीप वंशकार के परिजनों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली तथा उनको साथ लेकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने रंगनाथ थाने की ओर बढ़ गए थे। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही। इस बीच पिटाई कांड के वीडियो फुटेज के आधार पर जीआरपी के आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।
Related Articles
Leave a Reply