जबलपुर
मेडिकल अस्पताल के सामने चाकूबाजी,चाय पी रहे युवक पर हमला, मची भगदड़
सरेराह दो युवकों ने की मारपीट,गढ़ा पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी
जबलपुर यश भारत।मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने रविवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने ईलू तिवारी नामक युवक के साथ जमकर मारपीट कर दी और चाकू से हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनो युवक मौके से भाग निकले। जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से घायल ईलू को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया। उधर गढ़ा पुलिस ने मामला जांच में लिया है।
इस संबंध में गढ़ा टी आई नीलेश दोहरे ने यश भारत को बताया कि ईलू तिवारी जब रविवार को चाय एक दुकान में पी रहा था तभी पुरानी रंजिश का बदला लेने दो युवकों ने उसके साथ मारपीट कर दी। फरार युवकों की तलाश की जा रही है।