मध्य प्रदेश के 1.5 करोड़ युवाओं को सीएम मोहन यादव का खास संदेश; बोले औद्योगिक विकास को देंगे नई उड़ान

भोपाल, यशभारत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इस समय प्रदेश के औद्योगिक विकास पर पूरे फोकस के साथ काम कर रहे हैं। इसी के तहत राज्य में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव सीरीज की शुरुआत गई। अब तक राज्य में 6 बार अलग-अलग रीजन में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हो चुका है। इससे प्रदेश को लाखों करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले है। 16 जनवरी को प्रदेश में 7वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन से पहले मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने युवा दिवस पर राज्य के युवाओं को एक खास मैसेज दिया है।
औद्योगिक विकास को मिलेगी नई उड़ान
अपने इस संदेश में सीएम मोहन यादव ने युवाओं से कहा कि रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव से राज्य के डेढ़ करोड़ युवाओं को विकास के लिए रफ्तार मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश, देश और दुनिया का सबसे युवा राज्य है। उन्होंने आगे कहा कि उनकी कोशिश है कि ‘युवा शक्ति मिशनÓ के तहत ढ्ढञ्ज और बाकी व्यावसायिक योग्यता रख ने वाले प्रदेश के युवाओं की क्षमता, योग्यता और दक्षता को बढ़ाएं और उसी के आधार पर उन्हें रोजगार पैदा किए जाएं।
सशक्त बनेगी राज्य की महिलाएं
उन्होंने बताया कि युवा शक्ति मिशन के तहत राज्य की महिलाओं को भी सशक्त बनाने के लिए खास महत्व दिया जा रहा है। राज्य सरकारी की कोशिश है कि महिला और पुरूष सभी युवा शक्ति के लिए मिलकर काम करें। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा युवा शक्ति मिशन लांच करने के बाद लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी महीने के पैसे भेजे जाएंगे।