प्राइम टाइम विथ आशीष शुक्ला में सोशल मीडिया ब्लॉगर पंकज तिवारी से खास मुलाकात: कभी पुताई करके खरीदा था पुराना मोबाइल
आज ब्लॉग की दुनिया का उभरता नाम है पंकज तिवारी
जबलपुर यश भारत। एक दौर था जब लोगों के घरों में पुताई करके पांच हजार रुपए कमाए थे और उस पैसे से एक पुराना मोबाइल खरीदा और आज लाखों लोगों के चहेते बनकर सोशल मीडिया की दुनिया में एक उभरता हुआ नाम बन रहा है । जिन्होंने बहुत कम समय में अपनी मेहनत और लगन से ब्लॉक की दुनिया में अपनी एक नई पहचान बनाई है। हम बात कर रहे हैं जबलपुर ही नहीं समूचे मध्य प्रदेश में छाए हुए इंस्टाग्राम के नए सितारे पंकज तिवारी की जो अपनी एक अलग स्टाइल और इंस्टेंट कॉमेडी से खूब सोहरत बटोर रहे हैं। प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में उन्होंने अपने जीवन के कई अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डाला, जिसे आप यश भारत न्यूज़ चैनल के साथ-साथ यश भारत के सभी सोशल मीडिया साइट्स पर विस्तार से देख सकते हैं।
परिवार को नहीं आया समझ
पंकज तिवारी एक सामान्य परिवार से हैं उनके पिता पुरोहित का कार्य करते हैं और वे सोशल मीडिया की दुनिया से बहुत दूर है ऐसे में प्रारंभिक दौर में उनके पिता को समझ नहीं आया कि उनका बेटा आखिर कर क्या रहा है लेकिन जब धीरे-धीरे शोहरत बढ़ती गई तो उनके पिता को भी उन पर फक्र हुआ। एक दौर था जब पंकज दोस्तों की मोटरसाइकिल पर घूमा करते थे लेकिन ब्लॉगिंग की दुनिया में कामयाबी पाने के बाद अब खुद की कार पर घूम रहे हैं। उनका मानना है कि वह बहुत सारे लोगों से मिलना पसंद नहीं करते बल्कि वह चाहते हैं की पूरी तरह से अपने काम पर ध्यान दे। जिससे उनकी पहचान बनी हुई है और उनके चाहने वाले उन्हें ब्लॉक में देखे न की सामान्य जीवन में आकर उनसे मेल मुलाकात करें।
डेढ़ मिनट के लिए करते हैं 24 घंटे काम
चर्चा के दौरान कार्यक्रम संचालक आशीष शुक्ला द्वारा सोशल मीडिया पर रिलीज होने वाले वीडियो के कंसेप्ट और उसकी तैयारी के विषय में पूछा गया। इसके बारे में पंकज तिवारी ने बताया कि वह 24 घंटे में एक ही वीडियो तैयार करते हैं जो कि डेढ़ मिनट का होता है जिसके लिए वे 17 से 18 घंटे काम करते हैं। पहले तो दिन में अलग-अलग कॉन्सेप्ट पर रिकॉर्डिंग होती है उसके बाद रात को बैठकर उन वीडियो को देखते हैं कि किस वीडियो का उपयोग कहां हो सकता है, और उसमें हास्य और व्यंग्य के पुट कैसे मिलाए जा सकते हैं। इन सभी चीजों की तैयारी करते हैं जिसके बाद एक छोटा सा वीडियो तैयार होता है जिसमें उनकी दिनभर की मेहनत शामिल होती है।
छोटी शुरुआत ने दिया बड़ा मुकाम
पंकज तिवारी ने इंस्टाग्राम ब्लॉकिंग को लेकर कोई पहले से तैयारी नहीं की थी। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म बनाई जो दोस्तों के साथ तैयार की थी और उससे उन्हें काफी तारीफ मिली । उसके बाद उन्होंने अपने एक खास जबलपुरिया अंदाज में हंसी मजाक के साथ कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर डालने शुरू किया जो लोगों के द्वारा बहुत पसंद किए गए । जिससे उन्हें प्रेरणा मिली और फिर भी लगातार अपनी प्रतिभा को समझते हुए इस कॉन्सेप्ट पर काम करने लगे जो उन्हें आता था और लोगों को पसंद आ रहा था। जिससे जाने अनजाने एक ऐसे सफर की शुरुआत हो गई जो उन्हें अब शोहरत दिला रहा है।