प्राइम टाइम विथ आशीष शुक्ला में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षय सक्सेना से खास मुलाकात: गुप्त रोगों में सावधानी जरूरी डॉक्टर अक्षय सक्सेना
सुंदर दिखने महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी जागरूक
जबलपुर यश भारत। गुप्त रोगों का सबसे बड़ा कारण है असुरक्षित यौन संबंध या फिर एक से अधिक व्यक्तियों के साथ शारीरिक संबंध बनाना। यदि इसमें लापरवाही की जाती है तो फिर गुप्त रोग होने की सबसे ज्यादा संभावना रहती है। यदि किसी व्यक्ति को गुप्त रोग होता है तो उसे संकोच नहीं करना चाहिए और जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह पर उचित उपचार लेना चाहिए, अन्यथा बीमारी बढ़ जाती है यह कहना है जाने माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अक्षय सक्सेना का जो प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में त्वचा, बाल और गुप्त रोगों से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर रहे थे ।इस पूरे कार्यक्रम को आप यश भारत न्यूज़ चैनल के साथ-साथ सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विस्तार से देख सकते हैं।
मेरे पिता ही मेरी प्रेरणा है
कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम संचालक आशीष शुक्ला द्वारा डॉक्टर सक्सेना से उनकी शिक्षा और व्यक्तिगत रुचि के बारे में जानकारी ली गई इसके विषय में डॉक्टर अक्षय सक्सेना ने बताया कि वह उनके परिवार में तीसरी पीढ़ी के हैं जो स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके दादाजी भी इसी क्षेत्र में सेवाएं दे चुके हैं उनके पिता जाने-माने चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव सक्सेना है। अब वे भी इसी क्षेत्र में आए हैं उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में आने के लिए उनकी प्रेरणा उनके पिताजी थे जिनको देखकर वह इस क्षेत्र में आए हैं और उनके अनुभवों से उन्हें बहुत कुछ सीखने मिलता है।
सफेद दाग ठीक हो सकते हैं
चर्चा के दौरान डॉक्टर अक्षय सक्सेना ने जानकारी दी की चेहरे पर और शरीर में सफेद दाग होना एक आम समस्या है। इसको लेकर हमारे देश में बहुत सारी भ्रांतियां हैं, यदि सही समय पर समुचित उपचार कराया जाए तो सफेद दागों को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है ,यह सिर्फ और सिर्फ कॉस्मेटिक की समस्या है ना की कोई गंभीर बीमारी है या फिर शरीर के आंतरिक तत्वों से इसका कोई लेना देना है। भारत में इसे कई प्रकार से देखा जाता है और बहुत सारे लोग इस बारे में भ्रम की स्थितियां भी निर्मित करते हैं लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि यह सिर्फ त्वचा संबंधी समस्या है जो कॉस्मेटिक से होती है और इस को उपचार के माध्यम से ठीक भी किया जा सकता है।
धूप से बचाव है जरूरी
यदि हमें अपनी त्वचा को स्वस्थ और निरोग रखना है तो उसके लिए जरूरी है कि हम अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखें खास तौर पर हमें तेज धूप से सीधे अपनी त्वचा को बचाना चाहिए। जिसके लिए सिर्फ कपड़े से फेस कवर कर लेना ही काफी नहीं है यदि धूप तेज है या आप बहुत देर तक धूप के संपर्क में सीधे रहते हैं तो सनस्क्रीन का उपयोग करना चाहिए। कपड़ा धूप को तो रोक लेता है लेकिन जो उसके अल्ट्रावायलेट प्रभाव रहते हैं वह नहीं रोक पाते हैं जिससे त्वचा को नुकसान होता है। बहुत से लोगों के चेहरे में या हाथों में जो काले निशान आ जाते हैं वह भी तेज धूप के कारण होते हैं।
फेयरनेस को लेकर क्रेज़
चर्चा के दौरान डॉक्टर सक्सेना ने बताया कि भारत में फेयरनेस को लेकर सिर्फ महिलाएं ही उत्सुक नहीं रहती हैं। वर्तमान दौर में गोरापन पाने के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी उतने ही अधिक उत्सुक हैं । ऐसे लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है अब भारत में महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी अपनी सुंदरता पर विशेष ध्यान देने लगे हैं वही हेयर फॉल के विषय में उन्होंने बताया कि यदि हेयर फॉल की समस्या होती है तो इससे निजात पाया जा सकता है लेकिन इसका इलाज लंबा होता है और इसमें व्यक्ति को बहुत संयम रखना पड़ता है क्योंकि इसका असर बहुत समय के साथ देखने को मिलता है।