प्राइम टाइम विथ आशीष शुक्ला में पंडित लोकेश व्यास से विशेष चर्चा: मार्च के अंत से राहु और शानी की युक्ति कई राशियों को करेगी प्रभावित
आगे भी अपने निर्णय से चौकाते रहेंगे डोनाल्ड ट्रंप वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर हो सकते हैं बड़े निर्णय

जबलपुर, यश भारत। वर्तमान समय में सोशल मीडिया के दौर में युवा पीढ़ी ज्योतिष और ग्रह नक्षत्र के प्रभावों पर विशेष ध्यान दे रही है। जिसको लेकर प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में कार्यक्रम संचालक और ज्योतिषाचार्य लोकेश व्यास के बीच विशेष चर्चा हुई । जहां पर २९ मार्च से बदल रही शनि के ग्रहों की स्थिति और राशियों पर पढ़ रहे प्रभाव पर चर्चा की गई, साथ ही साथ राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर भी विस्तार से बात करी गई । जिसे आप यश भारत न्यूज़ चैनल के साथ-साथ यश भारत के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विस्तार से देख सकते हैं।
२९ मार्च १८ में तक विशेष सतर्कता का समय
प्राइम टाइम में चर्चा के दौरान पंडित लोकेश व्यास ने अलग-अलग ग्रह पर शनि की साड़ेसाती के प्रभावों पर चर्चा की साथ ही साथ उन्होंने इसकी गणना के लिए पंचांग को ही उपयुक्त बताया। जिससे सही और सटीक गणनाएं हो सकती हैं, उन्होंने बताया कि आगामी २९ मार्च २०२५ से १८ मई २०२५ तक का जो ५२ दोनों का समय है वह कुछ राशि के जातकों को लेकर विशेष सतर्क रहने का है । जिसमें विशेष संयम की आवश्यकता होगी इस दौरान कुछ बड़े घटनाक्रम भी हो सकते हैं। किन राशियों पर क्या प्रभाव विशेष रूप से पढ़ने वाला है उसे जानने के लिए आप यश भारत के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर कार्यक्रम को विस्तार से देख सकते हैं।
अमेरिका से तटस्थ रहेंगे संबंध
वर्तमान समय में जो डोनाल्ड ट्रंप के निर्णय है वह भारत के लिए तटस्थ रहने वाले हैं। अमेरिका में होने वाले निर्णय का भारत पर बहुत अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा । यह कहना है पंडित लोकेश व्यास का इसके अलावा उन्होंने बताया कि २०२५ के दौरान वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर कोई मजबूत निर्णय हो सकता है, जो की निर्णायक साबित होगा। वही वफ़त बोर्ड पर चल रहे मामले भी निर्णायक स्थिति में पहुंच जाएंगे। वहीं महिलाओं से संबंधित मामलों को लेकर भी मजबूत निर्णय हो सकते हैं