प्राइम टाइम विथ आशीष शुक्ला में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार से खास बातचीत:सदस्यता अभियान में गोलमाल का जवाब भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को देना चाहिए
जबलपुर, यश भारत। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान में किस तरह की अनियमितताएं की जा रही हैं, यह बात तो हम कहते ही आ रहे हैं जिसमें सरकारी कार्यालय और स्कूलों के वीडियो सामने आ रहे थे, लेकिन अब विधायक अजय बिश्नोई द्वारा ही इस पूरे मामले पर सवाल खड़े कर दिए हैं अब यह सदस्य अभियान किसको ठेके पर दिया गया है और किसको सदस्य बनाया जा रहा है इस बात को लेकर जवाब भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को ही देना चाहिए। यह कहना है मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिंघार का ,जो प्राइम टाइम विद आशीष शुक्ला में प्रदेश की राजनीति और उससे जुड़े हुए बिंदुओं पर खुलकर चर्चा कर रहे थे । जिसे आप यश भारत के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विस्तार से देख सकते हैं।
सरकार चर्चा से बच रही कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यक्रम संचालक आशीष शुक्ला द्वारा पहले जहां सदस्यता अभियान को लेकर सवाल पूछा गया वहीं उसके बाद विधानसभा के छोटे होते सत्र पर बात की गई, जिसके जवाब में उमंग सिंघार ने कहा कि 20 वर्षों में पहली बार हुआ है जब विपक्ष हंगामा नहीं कर रहा था उसके बाद भी सरकार के द्वारा विधानसभा का सत्र खत्म कर दिया गया। यह बताता है कि सरकार डरी हुई है और जवाब नहीं देना चाहती। विधायक अपने मुद्दे उठाना चाहते हैं अपने क्षेत्र की बात रखना चाहते हैं लेकिन सरकार सुनते ही तैयार नहीं है।
हर कार्यकर्ता को मिलेगा आगे बढऩे का मौका
संगठन विस्तार और युवाओं की प्राथमिकता के सवाल पर उमंग सिंघार में बताया कि राहुल गांधी के द्वारा युवाओं को मौका दिया जा रहा है और संगठन के पदों में भी युवाओं को मौका दिया जाएगा, लेकिन अनुभव को भी प्राथमिकता से रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह हर कार्यकर्ता को सम्मान दिलाएंगे और हर कार्यकर्ता को आगे बढऩे का मौका मिलेगा। किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाएगा साथ ही साथ उन्होंने संगठन स्तर पर मजबूती की भी बात कही।
बीजेपी में सत्ता का अहंकार
उन्होंने चर्चा के दौरान सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप तो लगाए ही साथ ही साथ कहा कि भाजपा में अब सत्ता का अहंकार आ गया है। उन्हें आम जनता के मुद्दों से कोई लेना देना नहीं है। अब सिर्फ प्रचार की सरकार चल रही है इसको लेकर उन्होंने कई कटाक्ष भी किये, साथ ही साथ कई सरकारी योजनाओं में खामियां बताई और इसके लिए भाजपा सरकार को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया। जिसमें उन्होंने किसनो की समस्याएं और अतिथि शिक्षकों की समस्याएं भी सामने रखी।
जनता को आगे आना चाहिए
कार्यक्रम संचालक आशीष शुक्ला द्वारा पूछा गया कि मध्य प्रदेश और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं आए इसे वे किस तरह से देखते हैं । जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है और जनता अपने मतों के आधार पर चुनती है, लेकिन जनता किसे वोट दे रही है वह तो उसे पता है लेकिन वह वेरीफाई करना चाहे तो वह नहीं कर पाती है। ऐसे में कई सवाल खड़े होते हैं । इसके लिए उन्होंने कई विकसित देशों के उदाहरण दिए जहां पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को बंद कर दिया गया है। इसके लिए उन्होंने जनता को आगे आकर अपनी बात मजबूती के साथ रखने की बात कही।