मतदान केन्द्र स्तर पर लगेंगे विशेष शिविर……..पढ़ें खबर
मंडला। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 20 जनवरी 2024 को जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, मृत अथवा बाहर जा चुके व्यक्तियों के नाम काटने के लिए फॉर्म-7 तथा मतदाता सूची में आवश्यक संशोधन के लिए फॉर्म-8 भरने की कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने समस्त जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे अपने मतदान केन्द्रों में जाकर मतदाता सूची का अवलोकन करें तथा आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, नाम काटने अथवा संशोधन कराने के लिए आवश्यक कार्यवाही संपादित करें।
फॉर्म-6, 7 एवं 8 सभी मतदान केन्द्रों में निःशुल्क उपलब्ध हैं। आमजन मतदाता सूची से संबंधित अपनी समस्याओं का 13 एवं 20 जनवरी को स्थानीय बीएलओ से संपर्क कर निराकरण प्राप्त कर सकते हैं।