एसपी ने ऑपरेशन ज्योति का किया शुभारंभ ,-यू.पी.एस.सी. एवं एम.पी.पी.एस.सी की परीक्षाओं को सफल बनाने दिए गए टिप्स

पुलिस परिवार के 42 बच्चों को दिया गया मार्गदर्शन
जबलपुर,यशभारत एसपी तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा कैरियर काउंसिलिंग के लिए ऑपरेशन ज्योति का शुभारंभ गुरूवार को किया गया। इस मौके पर यू.पी.एस.सी. एवं एम.पी.पी.एस.सी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पुलिस परिवार के 42 बच्चों को परीक्षाओं की तैयारी किस प्रकार से करें , के सम्बंध में पुलिस कन्ट्रोलरूम में कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें 42 बच्चों को मार्गदर्शन दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक मध्य प्रदेश सुधीर कुमार सक्सेना की पहल पर पुलिस कर्मचारियों के बच्चों के शैक्षणिक विकास तथा कैरियर काउंसलिंग के लिए मध्य प्रदेश की समस्त पुलिस इकाइयों सेमिनार आयोजित किए जा रहे हैंं।
्र
इसी कड़ी में आईजी उमेश जोगा, डीआईजी आर आर सिंह परिहार के मार्गदर्शन में एसपी तुषारकांत विद्यार्थी के नेतृत्व में कैरियर काउंसलिंग के तहत ऑपरेशन ज्योतिÓÓ में बच्चों की रूचि को ध्यान में रखते हुये एक्सपर्ट काउंसलर द्वारा काउसलिंग करते हुये सही दिशा प्रदान की जा रही है। एसपी ने कार्यशाला में उपस्थित 42 बच्चों से संवाद करते हुए बताया कि आपके पिता ड्यूटी की व्यस्तता के कारण आपके भविष्य पर जैसा ध्यान दिया जाना चाहिये वैसा ध्यान नहीं दे पाते हैं इसलिए इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला में आपको मध्य प्रदेश राज्य लोक सेवा आयोग एवं संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परिक्षा की संरचना, प्रारम्भिक परीक्षा की तैयारी कैसें करें, प्रारम्भिक परीक्षा का प्रयास कैसे करें, वैकल्पिक विषय का चुनाव कैसें करें, सामान्य अध्यन की तैयारी कैसें करें, एथिक्स एवं इंटी्िरग्रटी पेपर, उत्तर लेखन अभ्यास की भूमिका , प्रश्नोत्तरी आदि के सम्बंध में एएसपी प्रियंका शुक्ला, परिवीक्षाधीन (भा.पु.से.) आदर्श कांत शुक्ला के द्वारा और एम.पी.पी.एस.सी परीक्षा की तैयारी के सम्बंध में गोहलपुर सीएसपी अखिलेश गौर, सीएसपी बरगी अंकिता खातरकर, सीएसपी गोरखपुर प्रतिष्ठा राठौर द्वारा मार्गदर्शन दिया गया । साथ ही बच्चों द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार विषय पर पूछे गये सवालों को जवाब देते हुये उनकी शंकाओं का समाधान किया गया।