देश

किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान 

किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान आज कल ज्यादा देखने में आता है की लोग बिना किसी बात के गलत तरिके से लोगो की जमीनों पर कब्जा कर लेते है। और अपना मालिकाना हक जताते हैं तो अब आपकी समस्या का समाधान मिनटों में होगा यदि अक्सर संपत्ति को लेकर विवाद होता देखा गया है ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि अगर हिस्सेदार आपके हिस्से की संपत्ति बेच रहा हो तो आपको कहां शिकायत करनी चाहिए।

किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान 

18d08e07027f0ede8dfc3ba5c101bc0d
किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान

कभी कभी ऐसा होता है की एक ही जमीन के कई मालिक बना जाते है। तो उस पर अक्सर विवाद भी होते रहते हैं। कई बार तो ऐसी स्थिति भी आती है कि हिस्सेदारों में से ज्यादा पावरफुल व्यक्ति अपने हिस्से के साथ-साथ दूसरों के हिस्सों को भी बेचने की कोशिश करते रहता है। कुछ लोग ऐसे भी होते है की लोग उनका कुछ नहीं कर सकते है। वो अपना दबाव डाल कर वो जमीन पर अपना कब्जा बना लेते है। जब कभी भी इस तरह की स्थिति बनती दिखे तो आपको ऐसी जगह अपील करनी चाहिए कि तुरंत सुनवाई हो

और तुरंत ही कार्रवाई भी हो, ताकि कोई भी हिस्सेदार उस जगह को बेच न पाए। यदि आप पुलिस के पास जाएंगे तो पुलिस इस मामले में आपकी ज्यादा हेल्प नहीं कर पाएगी। यदि आप सब-रजिस्ट्रार के ऑफिस जाएंगे तो भी कुछ नहीं होगा। ऐसे में कहां जाना चाहिए? यह जान लेना बेहद जरूरी है

लेकिन वहां भी शिकायत दर्ज कर आप हिस्सेदार को आपके हिस्से की जमीन बेचने से रोक नहीं सकते हैं।  पुलिस को इस संबंध में कोई अधिकार नहीं दिए गए होते हैं। पुलिस का काम वहां तभी होगा जब विवाद के चलते हाथापाई या हिंसा की नौबत आएगी।

इसके बाद कोर्ट आपके आवेदन पर सुनवाई करेगी। दोनों पक्षों को बुलाया जाएगा। इसमें सब-रजिस्ट्रार को भी पक्षकार बनाया जाता है। सभी पक्षों की बातों को सुनने के बाद अगर कोर्ट को लगता है कि बंटवारे वाले केस पर फैसला आने तक स्टे लगाया जा सकता है, तो जज ऐसा कर देगा।

यह भी पढ़े :-

SARKARI SCHEME खुशखबरी अब सरकार दे रही पैसा,घर की छत पर लगवा ले सोलर पैनल,जाने पूरी डिटेल्स 

7th Pay Commission सरकारी कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है बड़ा तोहफा, ये दो चीजें बढ़ने की उम्मीद जानिए पूरी डिटेल्स 

SARKARI YOJANA जनता को मिलने वाला है अब बड़ा तोहफा, सरकार ने किया ऐलान जाने पूरी डिटेल्स 

किसी ने आपकी प्रॉपर्टी पर कर लिया है कब्जा, तो यहाँ दर्ज करे शिकायत मिनटों में होगा समाधान 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button