किसान से 9 हजार की घूस लेते सोसायटी प्रबंधक रंगे हाथ पकड़ा गया
धान खरीदी के एवज में वसूल रहा था पैसा, लोकायुक्त ने किया ट्रैप
JABALPUR. जबलपुर में धानखरीदी के नाम पर किसानों ने अनाप-शनाप वसूली होना आम बात है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए तुलाई और ढुलाई के नाम पर सोसायटी कर्मचारियों को घूस देना पड़ती है। एक ऐसा ही मामला पनागर की छत्तरपुर सोसायटी में भी सामने आया। हालांकि इस मामले में किसान ने उससे हो रही अवैध वसूली की शिकायत लोकायुक्त में कर दी थी। जिसके बाद आज लोकायुक्त की टीम ने मौके पर जाकर समिति प्रबंधक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
9 हजार रुपए की ले रहा था घूस
शिकायतकर्ता गुमान यादव ने बताया कि समिति प्रबंधक नवल खंपरिया ने धान तुलाई और पर्ची काटने के एवज में प्रति क्विंटल की दर से 12 हजार रुपए की डिमांड की थी। शिकायतकर्ता ने अपने खर्चे पर तुलाई कराई और मजदूरों को 3 हजार रुपए अपनी जेब से दिए थे। जिसके बाद भी समिति प्रबंधक उससे बाकी की रकम की डिमांड कर रहा था।
रंगे हाथों ने दर्ज कराया मामला
इधर लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़े जाने के बाद आरोपी समिति प्रबंधक के हाथ धुलवाए, जिनका रंग गुलाबी हो गया। इसके बाद टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।