जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में अगले महिने से लगेंगे स्मार्ट मीटर

ग्रामीण क्षेत्रों में शुरु नहीं हुआ काम
अनुराग तिवारी
जबलपुर, यशभारत। बिजली कंपनी जल्द ही जबलपुर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्माटज़् मीटर लगाएगी। जिसके चलते दिल्ली की मोंटी कार्लो कंपनी को ठेका दिया गया है। प्रथम चरण की कार्ययोजना में कंपनी अगले महिने से घरों में स्मार्ट मीटर लगाऐगी। जिससे बिजली चोरी तो रुकेगी ही साथ ही उपभोक्ताओं को भी अनेक सुविधाएं मिलेंगी। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में अभी कार्य शुरु नहीं हुआ है।

स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं की रीडिंग ऑटोमेटिक ही कंपनी के सवज़्र में पहुंच जाती है। इसके लिए उपभोक्ता के परिसर तक जाना नहीं पड़ता है। जबकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ता को भी मोबाइल पर हर पल खपत और लोड की जानकारी मिलती रहेगी। इसके लिए एप बनाया जाना है

कैसा होगा एप : प्रमुख रुप से इसमें डेटा की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें उपभोक्ता पहुंचकर घर में लगे मीटर में रीडिंग, वर्तमान लोड जैसी जरूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उपभोक्ता को भी इसकी जानकारी के लिए मीटर तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी।

स्मार्ट मीटर से ये बदलाव :

– स्मार्ट मीटर का पूरा कंट्रोल सेंट्रलाइज्ड होगा। कंपनी के अफसर दफ्तर में बैठे-बैठे हर समय उपभोक्ता के घर के मीटर का डाटा पढ़ पाएंगे। कितनी खपत हो रही है लोड क्या चल रहा है। कितने वक्त बिजली की खपत कम हुई। किस वक्त कितने लोड पर मीटर दौड़ रहा है। ये सारा डाटा आनलाइन दिखाई देगा। उपभोक्ता के बिल नहीं जमा करने पर घर जाकर लाइन काटना नहीं पड़ेगा। दफ्तर से ही जब चाहे अफसर बिजली बंद और चालू कर पाएंगे।

– मीटर का पूरा हिसाब किताब कम्प्यूटर पर आनलाइन दिखाई देखा। प्री-पेड भुगतान का फ ार्मूला भी स्मार्ट मीटर में होगा। यानि मोबाइल रिचार्ज की तरह ही उपभोक्ता एडवांस राशि देकर बिजली का उपयोग कर पाएंगे। जितनी राशि से मीटर रिचार्ज होने के बाद खुद ही सप्लाई बंद हो जाएगी।

एमडीएम में होगा सारा डेटा : बिजली उपभोक्ताओं का डेटा तैयार करने का जिम्मा विद्युत वितरण कंपनी के पास है।
विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ताओं का डेटा तैयार करेंगी। मीटर डेटा मैनेजमेंट (एमडीएम) इसमें उपभोक्ता के घर लगे मीटर से जुड़ी सारी जानकारी कंपनी जुटाएगी। जिसके हिसाब से ही बिजली सप्लाई का संचालन किया जाएगा

ये मिलेंगे फ ायदे :

-साल 2027 तक हर उपभोक्ता के घर स्मार्ट मीटर कंपनी लगाने की तैयारी में है।
– लाखों मीटर पूर्व क्षेत्र कंपनी में लगने हैं।
– 15-15 मिनट की अवधि में स्मार्ट मीटर लोड, बिजली खपत और अन्य जानकारी कंपनी के पास भेजेगा।

– रिचार्ज खत्म होने के 48-24 घंटे पहले मैसेज के जरिए जानकारी दी जाएगी।

रुकेगी चोरी
कार्यपालन अभियंता सुनील कुमार सिन्हा ने बताया कि स्माटज़् मीटर लगने के बाद से बिजली चोरी पर पूरी तरह से अंकुश लग जाएगा। जिससे विद्युत सप्लाई की स्थिति और बेहतर होगी। साथ ही उपभोक्ताओं को पल पल की अपडेट भी मिलती रहेगी। इसके साथ ही उपभोक्ता अपना डेटा भी निकाल सकेंगे।

फैक्ट फ ाइल

शहरी क्षेत्रों में करीब 2 लाख 80 लाख स्मार्ट मीटर शुरुआती तौर पर लगाए जाएंगे।
– ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम चरण में करीब 50 हजार मीटर लगाए जाएंगे।
– बिजली चोरी रुकने से बेहतर होगी विद्युत सप्लाई की व्यवस्था

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button