कटनीजबलपुरमध्य प्रदेश

धर्मांतरण मामले की जांच करेंगे स्लीमनाबाद एसडीओपी

ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र में प्रार्थना सभा का मामला, भाजपा नेता ने एसपी से की शिकायत

कटनी, यशभारत। कटनी और जबलपुर जिले की सीमा में बसे ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र की सिलोंडी पुलिस चौकी के कोशम घाट गांव में धर्मांतरण को लेकर प्रार्थना सभा की शिकायत गत दिवस सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने पूरे मामले की जांच स्लीमनाबाद एसडीओपी अखिलेश गौर को सौंप दी है। इस मामले को लेकर सिलोंडी भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉक्टर प्रशांत राय ने एसपी से इसकी शिकायत की थी।
बताया जाता है कि ग्राम कोसम घाट निवासी बबलू महोबिया ने अपने घर पर प्रार्थना सभा आयोजित की थी। जिसमें बाहर से आए कुछ लोग दूसरी भाषा में कुछ पढऩे के साथ गा रहे थे। जिसे सुनकर ग्रामीण अचंभित हो गए। जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक और उसकी मां ने क्रिश्चियन धर्म अपनाने के बाद हिंदू देवी देवताओं की पूजा बंद कर हिंदू त्योहार मनाना बंद कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राय ने एसपी अभिजीत रंजन को मामले की शिकायत की। उन्होंने बताया कि कई अन्य जगहों से यहां ग्रामीणों को इकठ्ठा कर धर्मांतरण का प्रयास किया। जिसके बाद एसपी ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रकरण की जांच एसडीओपी को सौप दी है। बताया जाता है की बैठक में ग्रामीणों के साथ गांव में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी शामिल रही। जिसकी शिकायत परियोजना अधिकारी से भी की गई है। बताया जाता है कि जबलपुर जिले के कुंडम तहसील के ग्राम बिलसरा और सिमरिया में धर्मांतरण गिरोह के सदस्य सक्रिय हैं। इस पूरे मामले को लेकर बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने कहा कि धर्मांतरण की शिकायत प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर प्रकरण की जांच के लिए एसडीओपी स्लीमनाबाद को निर्देश दिए गए हैं। यदि इस तरह की कोई घटना होना पाया जाता है, तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

Related Articles

Back to top button