जबलपुरभोपालमध्य प्रदेश
साहित्य और कला का छटवां महाकुंभ लिटरेचर फेस्टिवल : झूम उठा भोपाल

भोपाल यश भारत l मध्य प्रदेश संस्कृत विभाग के तहत 12 से 14 जनवरी तक तीन दिन भोपाल में साहित्य और कलाकार महाकुंभ भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल आज भारत भवन में प्रारंभ हुआ l
जिसमें 50 सत्र होंगे और 90 विद्वान शिरकत करेंगे। महोत्सव में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय परिदृश्य, कला और साहित्य को समर्पित विभिन्न विषयों पर सत्र सुबह 11 से रात 8 बजे तक चलेंगे।
भोपाल लिटरेचर फेस्टिवल के संस्थापक राघव चंद्रा ने बताया कि महोत्सव का उद्घाटन प्रसिद्ध शास्त्रीय गायिका स्मिता नागदेव के मंगलाचरण से हुआ। इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष रजनीश कुमार द्वारा लिखित पुस्तक ‘बैंकर एंड कस्टोडियन ऑफ ट्रस्ट’ पर चर्चा की गई। कुमार वर्तमान में मास्टर कार्ड के चेयरमैन हैं।