टोकन सिस्टम बंद होने के चलते रेलवे अस्पताल में बिगड़े हालात , हलाकान मरीजों के विडियो हुए वायरल , विडियो देखने लिंक में करे क्लिक ,मची भगदड़
जबलपुर यश भारत। रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में व्याप्त अनियमितता किसी से छिपी नहीं है। यहाँ के हालात सुधरने की बजाय लगातार बिगड़ ही रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुआ जहां पर रेलवे अस्पताल में पहुंचे मरीज टोकन सिस्टम बंद होने के चलते परेशान होते नजर आए इसके बाद लगातार भगदड़ मच गई और कुछ मरीजों ने वहां वीडियो बना लिया। मरीजों ने बताया कि केंद्रीय अस्पताल में बनाए गए नियमों की बात करें तो यहाँ रेल कर्मचारियों का समय पर इलाज होना संभव नहीं है।
अब अगर किसी कर्मचारी या उसके परिजन का दिन में 12 बजे के बाद एक्सीडेंट हो जाए या फिर किसी प्रकार का फ्रेक्चर हो जाए, तो उसी दिन एक्स-रे होना संभव नहीं है।गुरुवार को केंद्रीय अस्पताल में बड़ी संख्या में रेल कर्मचारियों को यहाँ की अव्यवस्था का शिकार होना पड़ा, जिससे इनका आक्राेश देखते ही बन रहा था।कुछ कर्मचारियों ने तो रेल प्रबंधन से शिकायत भी की है। नाम न बताने की शर्त पर इन कर्मचारियों ने बताया कि पूर्व में यह व्यवस्था थी कि काउंटर से आसानी से नंबर मिल जाता था फिर चिकित्सक से परामर्श भी हो जाता था मगर अब नई व्यवस्था के तहत मशीन लगा दी गई है