साहब… अभी मैं जिंदा हूं….. कांग्रेस पार्षद दल के साथ पीड़िता ने अधारताल पुलिस से कहा…
फर्जी मृृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासन से धोखाधड़ी करने का एक और मामला आया सामने

अधारताल सुहागी के जोन क्रमांक 15 का मामला
जबलपुर,यशभारत। हनुमानताल थाना क्षेत्र में रहने वाले जीवित बुजुर्गों के फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासन को करोड़ो रुपयों का चूना लगाने का एक और नया मामला अब अधारताल सुहागी में सामने आया है जहां की रहने वाली राधे अहाते नामक महिला ने कांग्रेस पार्षद दल के साथ मिलकर अधारताल पुलिस थाना में शिकायत करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह सुहागी में रहती है जालसाजों ने उसके नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर शासन से 2 लाख 6 हजार रुपए ऐंठ लिए हैं। पीड़िता के अनुसार उसे इसकी जानकारी उस वक्त लगी जब वह नगर निगम के सुहागी जोन क्रमांक 15 में केवाईसी कराने पहुंची। इस दौरान वहां के कर्मचारियों ने उसे बताया कि आपकी केवाईसी नहीं बन सकती। क्योंकि उसका मृत्यु प्रमाण पत्र बन चुका है। ये सुनकर महिला के होश उड़ गए और वह सीधे पुलिस के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर पहुंच गई और कहने लगी कि साहब अभी मैं जिंदा हंू।
अधिकारी-कर्मचारी पर भी हो कार्रवाई: अमरीष मिश्रा
पीड़िता के साथ अधारताल पुलिस थाना पहुंचे कांग्रेस पार्षद दल के अमरीष मिश्रा ने कहा कि पूरे नगर निगम में भ्रष्टाचार चल रहा है अभी तो सुहागी के जोन कार्यालय में ये बात सामने आई है। जांच निष्पक्ष होगी तो सबकी कलई खुलेगी। अमरीष ने पुलिस से मांग की है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई करके महिला को न्याय दिलाया जाए और साथ ही जोन कार्यालय के जो भी अधिकारी कर्मचारी इस धांधली में शामिल है उन्हें भी आरोपी बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।