अंतरिक्ष को रवाना हुए शुभांशु, मां की आंखों से छलके खुशी के आंसू

अंतरिक्ष को रवाना हुए शुभांशु, मां की आंखों से छलके खुशी के आंसू
लखनऊ/फ्लोरिडा: भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने आज (25 जून) एक्सियम मिशन-4 के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए ऐतिहासिक उड़ान भरी। उनके साथ तीन अन्य एस्ट्रोनॉट भी अंतरिक्ष के सफर पर निकले हैं। यह 41 साल बाद है जब कोई भारतीय अंतरिक्ष में कदम रख रहा है, जिससे देशभर में खुशी और गर्व का माहौल है।
लखनऊ में जश्न, मां की आँखों से छलकते आँसू
लखनऊ में शुभांशु के माता-पिता ने उनके पुराने स्कूल, सीएमएस अलीगंज में बड़े परदे पर लाइव लॉन्चिंग देखी। जैसे ही बेटे का स्पेसक्राफ्ट अंतरिक्ष के लिए रवाना हुआ, उनके माता-पिता ने तालियां बजाईं। इस दौरान, खुशी और गर्व से शुभांशु की मां आशा शुक्ला की आंखों से आंसू छलक पड़े। उन्होंने हाथ जोड़कर बेटे की सलामती की दुआ मांगी। सफल लॉन्चिंग के बाद, शुभांशु के माता-पिता, स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने खुशी में झूमकर डांस किया। अंतरिक्ष में उड़ान भरते समय शुभांशु ने “जय हिंद, जय भारत” के नारे लगाए, जिसने सभी को गर्व से भर दिया।
शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने भावुक होकर बताया, “जिस पल का इंतजार हमें लंबे अरसे से था, वह आज पूरा हुआ। मेरी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि थोड़ा डर भी लग रहा है। सीएमएस अलीगंज ने अपने पूर्व छात्र के इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए विशेष व्यवस्था की थी।