
यश भारत।श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा महामहोत्सव अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहा है कार्यक्रम के मुख्य यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान गर्भ ग्रह में पांच लोग मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि इनमें पीएम मोदी, सीएम योगी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, संघ प्रमुख मोहन भागवत और अनुष्ठान के आचार्य होंगे। प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त 1 मिनट 24 सेकेंड का है। यह 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकेंड से मूल मुहूर्त होगा, जो 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकेंड तक चलेगा।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर के 46 में 42 दरवाजों पर 100Kg सोने की परत चढ़ाई जाएगी। सीढ़ियों के पास 4 दरवाजे लगेंगे। इन पर सोने परत नहीं चढ़ाई जाएगी। गर्भगृह का मुख्य दरवाजा करीब 8 फीट ऊंचा और 12 फीट चौड़ा है। यह सबसे बड़ा दरवाजा है। इन दरवाजों को महाराष्ट्र की सागौन की लकड़ी से बनाया गया है। इस पर हैदराबाद के कारीगरों ने नक्काशी का काम किया है।नक्काशी के बाद इन पर तांबे की परत लगाई गई है।