SHO ने SI को मारे थप्पड़, सूजा गाल टूटी नाक, जानें बिहार में क्यों आपस में भिड़े पुलिस वाले?

पटना, । बिहार के मोकामा से कानून व्यवस्था और हेरारकी सिस्टम की मर्यादा को तार-तार करने वाली खबर सामने आई। दरअसल, यहां एक स्॥ह्र पर अपने ही थाने के सब इंस्पेक्टर को पीटने का आरोप है। सब इंस्पेक्टर का आरोप है कि स्॥ह्र ने उसे गलती के लिए पीटा है, जो उसने की नहीं थी। इस पिटाई में सब इंस्पेक्टर की नाक पर चोट लग गई है और उनका गाल भी एक तरफ से सूज गया है। इतना ही नहीं, सब इंस्पेक्टर ने स्॥ह्र पर गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है।
यह मामला मोकामा के बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी प्रखंड में सम्यागढ़ थानाक्षेत्र का है। यहां सम्यागढ़ थाना में काम करने वाले सब इंस्पेक्टर छोटेलाल ने थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाठक पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर छोटेलाल ने स्॥ह्र अनुज कुमार पाठक पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह सम्यागढ़ थाना के दो स्टाफ के साथ गश्ती पर निकले थे। जब वे गश्ती पर निकल रहे थे, तभी स्॥ह्र अनुज कुमार पाठक ने उन सभी को रोक लिया। इसके बाद स्॥ह्र अनुज ने सब इंस्पेक्टर छोटेलाल पर थाने में सिगरेट पीने का आरोप लगाया।