SHARE BAJAAR चवन्नी शेयर ने चमकाई किस्मत! लगातार लग रहे अपर सर्किट, 3400 से ज्यादा का उछाल जाने डिटेल्स

SHARE BAJAAR चवन्नी शेयर ने चमकाई किस्मत! लगातार लग रहे अपर सर्किट, 3400 से ज्यादा का उछाल जाने डिटेल्स आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की यह जो शेयर है इसने तो लोगो को मालामाल कर दिया है जी हां और ये शेयर बाजार में कई ऐसे भी चवन्नी शेयर हैं, जो की पैसा लगाने वाले की किस्मत बदल दी है। और यह शेयरों में निवेश करने वाले करोड़पति हो गए हैं। जी हां और यह शेयरों में पैसा लगाने वाले को तगड़ा रिटर्न भी दिया है। और यह इन्वेस्टर्स को अमीर बनाने वाला ऐसा ही एक शेयर स्मॉल कैप नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड का है। जी हां और यह शेयर जिसकी हम बात कर रहे है वह 3 रुपये के लेवल पर कामकाज करने वाला यह शेयर आज के समय में 100 रुपये को पार कर चुका है। जी हां और यह शेयर खरीदने वाले की होड़ मच गयी है। और यह पिछले एक साल में ये शेयर ने इन्वेस्टर्स को 200 फीसदी से अधिक का जबरदस्त रिटर्न दिया है। जी हां और पैसा लगाने यह उम्मीद लगा रहे है कि आने वाले समय में शेयर में और उछाल देखने को मिल सकती है।जी हां और यह मंगलवार को मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयर अपर सर्किट के साथ 111.76 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

लगातार लग रहे अपर सर्किट
आपको इसकी डिटेल्स के लिए बता देते है की यह मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड के शेयर में निरंतर उछाल देखने को मिल रही है। जी हां और यह पिछले दो दिनों से इस शेयर में अपर सर्किट भी देखने को मिल रहा है। और यह शेयर खरीदने वाले की भीड़ लगी हुई है। जिसमे पिछले एक सप्ताह में यह शेयर 99 रुपये से बढ़कर के 111 रुपये के स्तर पर पहुंच चुका है। और यह पिछले एक महीने में शेयर में 30 फीसदी से अधिक का इजाफा हुआ है।
ऐसे करोड़पति हुए निवेशक
यह एनबीएफसी स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को जबरदस्त का रिटर्न दिया है। जी हां और यह पांच साल पहले इस शेयर में लगभग से 3 रुपये के स्तर पर कामकाज कर रहा था। और यह आज ये111 रुपये के लेवल पर पहुंच चुका है। और यदि इस दौरान किसी निवेशक ने उसमे निवेश करके लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड किया होता तो आज वह करोड़पति होता। जी हां और यह दौरान शेयर में 3400 से अधिक की तेजी है। और इस शेयर में अभी भी उछाल बनी हुई है।

बिना जानकारी के न करें निवेश
आप जब भी शेयर खरीदते है तो बिना सोचे समझे कोई भी शेयर नहीं खरीदना है उसके लिए आपको सबसे पहले सलाहकार की मदद लेना है क्योकि इसका असर सीधे शेयर बाजार पर पड़ता है। इसलिए बिना जानकारी के कोई भी शेयर में निवेश करने पर आपको आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है।
यह भी पढ़े;-
चलती है Mahindra उड़ती है धूल XUV 200 वाले कार के फीचर्स और इंजन देख जलते है दुश्मन और खिलते है फूल
Work From Home: लाखो कमाई के साथ टाटा स्टील कंपनी दे रही है आपको जॉब, घर बैठे ही आयेंगे आपके पैसे
SHARE BAJAAR चवन्नी शेयर ने चमकाई किस्मत! लगातार लग रहे अपर सर्किट, 3400 से ज्यादा का उछाल जाने डिटेल्स